भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला आज मंगलवार 9 सितंबर 2025 को हो जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद आज देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। चुनाव के बाद इसका रिजल्ट मंगलवार शाम तक ही घोषित किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
क्या है EVM न इस्तेमाल होने की वजह?
इसकी वजह यह है कि ये मशीन लोकसभा और विधानसभाओं जैसे प्रत्यक्ष चुनावों में मत संग्रहक के तौर पर काम करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जिसमें मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने वाला बटन दबाते हैं और सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले को निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।
ईवीएम का इस्तेमाल राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में नहीं
अब तक पांच लोकसभा चुनाव और 130 से अधिक विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की जा चुकीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा और राज्य विधान परिषद चुनावों में नहीं किया जा सकता।
महाराष्ट्र सदन से रवाना हुए राधाकृष्णन
NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली में महाराष्ट्र सदन से रवाना हुए। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होंगे। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल INDI गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतगणना बाद में होगी।
ये चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण हैं: शशि थरूर
उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में कहा, ‘हम सब पहुंच गए हैं और वोट करने वाले हैं। ये चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण हैं।’
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा- “दोनों उम्मीदवार और उनके समर्थक तैयार हैं। एनडीए के पास ज़्यादा वोट हैं और राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनेंगे। हम उनके पक्ष में वोट देंगे और एनडीए जीतेगा। हम उन्हें बधाई देंगे और वो सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाएंगे। शाम तक सब साफ हो जाएगा।”
कहां होगी वोटिंग?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने जानकारी दी है कि देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा।
सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों से की अपील
सुदर्शन रेड्डी ने रविवार को सांसदों से अपील की कि वे पार्टी के प्रति निष्ठा को अपने चयन का आधार न बनने दें और उन्हें इस पद के लिए जिताकर यह सुनिश्चित करें कि राज्यसभा लोकतंत्र के एक सच्चे मंदिर के रूप में स्थापित हो।
सुदर्शन रेड्डी कौन हैं?
विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं और गोवा के लोकायुक्त रहे हैं। वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं। रेड्डी जुलाई 2011 में शीर्ष अदालत से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने एक फैसले में, नक्सलियों से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित सलवा जुडूम को असंवैधानिक घोषित कर दिया था।
सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?
उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से आते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि से हैं। राधाकृष्णन को 2023 में झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था और फिर जुलाई 2024 में महाराष्ट्र स्थानांतरित कर दिया गया था। वह 1998 में कोयंबटूर से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए और 1999 में वह फिर से इस सीट से लोकसभा के लिए चुने गए।
ओवैसी ने किया विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम ने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।
एनडीए ने भी की मॉक वोटिंग
एनडीए ने भी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए अपने सांसदों की बैठक की। सदस्यों ने ‘मॉक’ मतदान में भी भाग लिया।
विपक्ष के सांसदों ने ‘मॉक’ वोटिंग में हिस्सा लिया
चुनाव से एक दिन पहले, विपक्ष के सांसदों ने बैठक की और ‘मॉक’ वोटिंग में हिस्सा लिया ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो। विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो।
चुनाव का बहिष्कार करेगा शिरोमणि अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार शाम कहा कि वह पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से पार्टी की एकमात्र सांसद हैं।
इन दो दलों ने किया चुनाव से किनारा
उपराष्ट्रपति चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजू जनता दल (बीजद) ने भाग न लेने का फैसला किया है।
सुदर्शन रेड्डी को मिला इन दो सांसदों का समर्थन
सांसद हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की और चुनाव के लिए उन्हें अपना समर्थन दिया है।
किसका पलड़ा है भारी?
विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पलड़ा भारी है।
क्यों हो रहे हैं चुनाव?
संसद के मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।
दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं।
लोकसभा के कितने सांसद वोटिंग करेंगे
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं।
राज्यसभा के कितने सांसद वोटिंग करेंगे
देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य हैं।
नतीजे कब आएंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग के नतीजे मंगलवार देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है।
वोटिंग कब शुरू होगी?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा।
सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी में मुकाबला
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को तय करेंगे कि सीपी राधाकृष्णन और बी.सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप राष्ट्रपति कौन होगा।
NDA के राधाकृष्णन, INDI के सुदर्शन रेड्डी में क्या है समानता? जानकर होंगे हैरान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर, मंगलवार की सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। वोटिंग के बाद कल शाम को ही रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा और देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, ये तय हो जाएगा। विपक्षी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। दोनों में सबसे बड़ी समानता ये है कि दोनों ही दक्षिण भारत से आते हैं।
जानें दोनों उम्मीदवारों के बारे में
अब ये बता दें कि जहां 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी का जीवन एक प्रतिष्ठित जज और साथ सादगी और गरीबों के पक्ष में फैसलों के लिए जाना जाता है। उनका बैकग्राउंड न तो राजनीति से रहा है और न ही वह किसी बिजनेस से जुड़े हैं, फिर भी वे विपक्ष को पसंद आए हैं। वहीं एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे चुके हैं, वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा, वे तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के आकुला मायलावरम गांव में जन्मे बी सुदर्शन रेड्डी किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है। 1988 से 1990 तक, उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर काम किया। 1993-94 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और फिर 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज बने। फिर गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने और फिर 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने। उन्हें 2013 में गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया, लेकिन सात महीने में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
राधाकृष्णन के पास 67 करोड़ रुपये की संपत्ति है
2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67,11,40,166 रुपये हैं। इसमें कुल चल संपत्ति 7,31,07,436 रुपये हैं। इसमें नकदी, बैंक जमा, इंश्योरेंस, बॉन्ड, शेयर और गहने शामिल हैं।