चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 41.88% वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 49.27%, महाराष्ट्र में सबसे कम 31.55% वोटिंग हुई।
बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।
वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे।
PM मोदी कार से उतरने के बाद अमित शाह के साथ पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए बूथ तक पहुंचे और मतदान किया।
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। एक बच्ची को गोद में लेकर हवा में उछाला।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की। साथ ही गर्मी को देखते हुए खूब सारा पानी पीने काे कहा।
बिहार के सुपौल में 115 साल की महिला वोट डालने पहुंचीं
बिहार के सुपौल में एक बूथ पर 115 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। उनके बेटे ने बताया कि वोटिंग को लेकर मां सुबह से उत्साहित थीं। वह घर के अन्य सदस्यों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करती हैं।
गुजरात के नडियाद में एक दिव्यांग वोटर अंकित सोनी ने अपने पैरों की मदद से वोट डाला। अंकित ने बताया कि 20 साल पहले बिजली के झटके के कारण उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। उन्होंने दूसरे लोगों से वोट डालने की अपील की।
छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्र पर बुजुर्ग वोटर की मौत
छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र पहुंचे थे, लेकिन वोट डालने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल सका है।
यूपी के संभल में लाठीचार्ज, पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर पीटा
यूपी के संभल में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर पीटा। पुलिस का कहना है कि सभी मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
सपा ने आरोप लगाया कि संभल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुंदरकी, बिलारी और चंदौसी समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस मतदाताओं को पीट रही है। उन्हें धमका रही है। वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान किया जा रहा, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में एक परिवार की 5 पीढ़ियों ने एकसाथ मतदान किया
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत ओबरी के सेमली में सरगुजा लोकसभा सीट के लिए एक परिवार की पांच पीढ़ियों ने एकसाथ मतदान किया। परिवार में सबसे बुजुर्ग मतदाता लीला सिंह हैं।
बंगाल के मुर्शिदाबाद में CPI (M) उम्मीदवार और TMC समर्थकों में बहस
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से CPI (M) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और TMC समर्थकों के बीच एक मतदान केंद्र पर बहस हो गई। मोहम्मद सलीम ने TMC पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- वोटर्स को रोका और धमकाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी खुद ऐसा कर रहे हैं।