भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को वोटिंग कराई जाएगी, जिसके नतीजे 23 जून को सामने आएंगे. इनमें पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट भी शामिल है. यहां से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. गुजरात में 2 सीटों पर, केरल-पंजाब और पश्चिम बंगाल की 1-1 सीट पर उपचुनाव होने वाला है.
गुजरात की कादी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी का निधन हो गया था. वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. फरवरी में विधायक के निधन के बाद सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. यही कारण है कि अब यहां उपचुनाव होने वाले हैं.
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इन सभी पांच सीटों पर 19 जून को मतदान होगा। वहीं मतों की गणना 23 जून को की जाएगी।