Breaking News

ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग हो रही, पिछले चार चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने डाला वोट

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से मैदान में हैं. इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा. इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. पांचवें चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 40 से अधिक सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास हैं.

5वें चरण में 49 सीटों पर हो रही वोटिंग, राहुल-स्मृति-उमर-राजनाथ समेत इन 11 हस्तियों की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान के बाद आज पांचवें चरण में मतदान हो रहा है. आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है. इस चरण में जिन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है, वे हैं-बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों में चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए हर तरह की तैयारियां की हैं.

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे समाप्त होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की सात सीटों, बिहार की पांच सीटों, ओडिशा की पांच सीटों, झारखंड की तीन और लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.

पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ​​अमेठी सीट से, कांग्रेस के राहुल गांधी रायबरेली सीट से, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, राजद नेता और पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हाजीपुर से चिराग पासवान, हुगली से लॉकेट चटर्जी,नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से और मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं.

पांचवें चरण के मतदान को लेकर ECI की तैयारी

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में हो, मतदान केंद्र पर्याप्त छाया, पीने के पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई गई हैं. संबंधित सीईओ और डीईओ और राज्य मशीनरी को उन क्षेत्रों में गर्म मौसम की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है.

बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. शेष तीन चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा केंद्रों के लिए मतदान संपन्न हुआ है.

पांचवें चरण में इन हस्तियों की साख दांव पर

1. राहुल गांधी (रायबरेली): अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से इस सीट से हार गए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वायनाड के बाद अपनी दूसरी सीट के तौर पर रायबरेली को चुना है. उनका मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है, जिन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली में सोनिया गांधी की जीत के अंतर को आधा करने का श्रेय दिया जाता है.

2. स्मृति ईरानी (अमेठी): महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से 55,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. चूंकि राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, इसलिए कांग्रेस ने ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को खड़ा किया है. लुधियाना के रहने वाले शर्मा ने 40 साल से अधिक समय तक अमेठी सीट का प्रबंधन किया है और गांधी परिवार के विश्वासपात्र माने जाते हैं.

3. पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर): केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस नेता भूषण पाटिल से है. कांग्रेस की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष पाटिल ने 2009 में बोरीवली से लोकसभा चुनाव लड़ा था.

4. राजनाथ सिंह (लखनऊ): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के गढ़ लखनऊ से सांसद के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनाव में सिंह ने समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा को हराया था, जबकि 2014 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को हराया था. रविदास मेहरोत्रा इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

5 . लॉकेट चटर्जी (हुगली): लॉकेट चटर्जी हुगली से मौजूदा सांसद हैं. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी से है. लॉकेट चटर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली से 73,362 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल करके तृणमूल उम्मीदवार रत्ना दे को हराया था.

6. रोहिणी आचार्य (सारण): राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है. आचार्य ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने 2022 में बीमार राजद नेता को अपनी एक किडनी दान कर दी थी. परिसीमन से पहले, सारण को छपरा लोकसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, जिसका रूडी ने 1996 और 1999 में प्रतिनिधित्व किया था.

7. उज्ज्वल निकम (मुंबई उत्तर मध्य): इस सीट पर भाजपा के जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ आमने-सामने हैं. निकम नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से संबंधित मामले में विशेष लोक अभियोजक थे. उन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में आतंकी कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था.

8. अरविंद सावंत (मुंबई दक्षिण): उद्धव ठाकरे के सेना गुट के अरविंद सावंत जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं. उनका सामना एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की यामिनी जाधव से है, जो सावंत के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं. सावंत ने 2014 से सांसद हैं. उन्होंने 2019 में कुछ समय के लिए केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री के रूप में कार्य किया है.

9. उमर अब्दुल्ला (बारामूला, जम्मू-कश्मीर): नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेडिसेंड उमर अब्दुल्ला बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार फयाज अहमद मीर एवं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन उनके खिलाफ मैदान में हैं.

10. चिराग पासवान (हाजीपुर): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान हाजीपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान के वारिस हैं. चिराग का मुकाबला राजद के सबसे प्रमुख स्थानीय अनुसूचित जाति चेहरे शिवचंद्र राम से है. हाजीपुर लोकसभा सीट से राम विलास पासवान आठ बार जीती थी, लेकिन 2019 में उनके भाई पशुपति कुमार पारस इस सीट से सांसद बने.

11. करण भूषण सिंह (कैसरगंज, यूपी): कैसरगंज से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को मैदान में उतारा गया है. करण भूषण सिंह गोंडा जिले के एक सहकारी बैंक के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं.

इन सीटों पर होगी वोटिंग

महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी.

उत्तरप्रदेश: जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज

पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, उलुबेरिया, हावड़ा, हुगली, आरामबाग,

बिहार: हाजीपुर, सीतामढी, सारण मुजफ्फरपुर, मधुबनी

झारखंड: कोडरमा, हजारीबाग, चतरा

ओडिशा: कंधमाल, अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर,

जम्मू और कश्मीर: बारामूला लोकसभा सीट

लद्दाख: लद्दाख लोकसभा सीट

लोकसभा चुनावः पांचवें चरण का मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान हो रहा है.

थोड़ी देर में वोटिंग होगी शुरू, पीएम मोदी ने कहा- मतदान कर बनाएं नया रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.’

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है.

बीजेपी के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने डाला वोट

बीजेपी के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि इसमें कोई भ्रम नहीं है कि अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है. राहुल गांधी अपनी दादी, पिता का नाम ले रहे हैं लेकिन वह अपने दादा फिरोज का नाम नहीं ले रहे हैं.’ कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है.

मुंबई में अक्षय कुमार ने डाला वोट

मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अभिनेता अक्षय कुमार ने वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया. भारत को जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए. मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा.’

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में वोटिंग के लिए लगी कतारें

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गई है. जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन इस निर्वाचन क्षेत्र से प्रमुख उम्मीदवार हैं.

मायावती ने डाला वोट, बोलीं- जनहित के मुद्दों प्राथमिकता दें पार्टियां

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.’

मुंबई में लाइन में लगकर अनिल अंबानी ने डाला वोट

उद्योगपति अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े दिखाई दिए. उन्होंने मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अपना वोट डाला.

 

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *