Breaking News

Election 2024: उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव चला, बसपा प्रत्याशी के आने से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय

Kundarki Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, बसपा ने इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव चला है. पार्टी की ओर से रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद इस सीट की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. बसपा प्रत्याशी के आने से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय है.

बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर रिफाकत उल्लाह खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया. एबीपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि इस सीट पर लड़ाई के बारे में तो तब पता चलेगा जब दूसरी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में आएंगे. उन्होंने कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे पांचवीं बार आशीर्वाद दिया है.

बसपा ने रिफाकत उल्लाह खान को बनाया प्रत्याशी
रिफाकत खान ने कहा कि जो लोग अफवाह उड़ाते हैं कि वो (मायावती) पैसे देकर टिकट देती हैं. वो ये देख लें कि मैं एक आलू का छोटा सा किसान हूं और उन्होंने मुझे पांचवीं बार टिकट दिया है. मेरे पास न कोई उद्योग है न कोई फैक्र्टी है. बसपा ने मुझे जो दिया वो मेरी वफादारी का सिला दिया है. उन्होंने कहा कि वो पिछड़े और कमजोर वर्ग के साथ रहेंगे. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों का वोट लेते हैं वो उनकी लड़ाई नहीं लड़ते. लेकिन, हमारी पार्टी को अगर मुसलमान वोट देंगे तो उनकी लड़ाई भी लड़ेगी.

वहीं रिफाकत उल्लाह खान को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मुरादाबाद-बरेली मंडल के कॉअर्डिनेटर जाफर मलिक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को बनाया अपना प्रत्याशी बनाया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यहां बसपा की ही जीत होगी.

बता दें कि कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी, यहां से सपा के जियाउर रहमान बर्क विधायक थे. लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ही ये सीट खाली हुई है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. हालांकि 1993 के बाद इस सीट से चार बार सपा और तीन बार बसपा जीत चुकी है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *