पटना जिले के दनियावां में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे. रास्ते में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरी मलमा गांव के रहने वाले थे और आज सुबह फतुहां में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के अस्पताल में मौत हो गई है. मृतकों में सात महिला और एक पुरुष हैं.
RB News World Latest News