Breaking News

गाजा युद्ध और बंधकों की रिहाई के लिए कतर दोहा में एक बार फिर वार्ता की कोशिश जारी, कतर के मध्यस्थों के साथ मीटिंग करने के लिए एक इजराइली टीम दोहा पहुंची

गाजा युद्ध और बंधकों की रिहाई के लिए कतर दोहा में एक बार फिर वार्ता की कोशिश जारी है. वार्ता से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि गाजा युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते में रह गए मुद्दों पर कतर के मध्यस्थों के साथ मीटिंग करने के लिए एक इजराइली टीम दोहा पहुंची है.

अधिकारी के मुताबिक इस मीटिंग का फोकस अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की और से लाए गए 31 मई को निर्धारित समझौते पर इजराइल और हमास के बीच की खाई को पाटना है. गाजा युद्ध विराम के लिए कतर, मिस्र और अमेरिका की कोशिश में पिछले कुछ हफ्तों में तेजी आई है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों को बीच समझौता नहीं हो पाया है.

क्यों नहीं हो रहा समझौता?

पिछले दौर में इजराइल ने अचानक भविष्य में गाजा में अपनी सैन्य मौजूदगी की मांग रखी थी, जिसने सीजफायर होने में बाधा डाली. बता दें कि हमास ने मई में बाइडेन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. अक्टूबर के मध्य में भी वार्ता का दौर किसी समौझते पर पहुंचने में नाकाम रहा, क्योंकि हमास ने अस्थाई युद्धविराम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.

इजराइल में बंधक डील को लेकर बवाल

एक साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी गाजा से बंधकों को रिहा न करा पाना इजराइली सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. गाजा ही नहीं अब नेतन्याहू को देश अंदर भी अपनी कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा है. देश की सड़कों पर बंधकों की रिहाई के लिए आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं और कई लोग नेतन्याहू का इस्तीफा मांग रहे हैं.

हाल ही में कई सैन्य अधिकारों ने इस बात को स्वीकार किया है कि बंधकों को रिहा बातचीत के जरिए ही कराया जा सकता है, क्योंकि सेना गाजा में अपनी उच्चतम कार्रवाई कर चुकी है.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सीएम रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष को घेरा, सांसद जया बच्चन के सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा एक चुटकी सिंदूर की कीमत आप क्या जानो?

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ (शुल्क) और बढ़ाने की धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *