उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दूसरे के स्थान पर बीपीएड की परीक्षा दे रहे पांच मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए हैं. कालेज के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया. पांचों आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.
बीपीएड परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे पांच सॉल्वरों ने बड़ी ही सावधानीपूर्वक परीक्षा देने का प्रयास किया था. सभी आरोपियों ने जालसाजी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कराया था. लेकिन परीक्षा देते समय चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया. दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का मामला सामने आते ही तत्काल कालेज के प्राचार्य डॉ अलंकेश्वरी सिंह और असिस्टेंट प्रो. डॉ अंशुमान सिंह ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में सॉल्वर अजय यादव, कुलश्रेष्ठ दूबे, अनूप श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव और सूरज श्रीवास्तव हैं. सभी आरोपी जौनपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. सभी को हिरासत में लेेने के बाद आगे की कार्रवाई की गई. और आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में केराकत के डीएसपी अजीत कुमार रजक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय में बीपीएड की परीक्षा में पांच आरोपी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. जिन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. पांचों आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया.