एलन मस्क को भारतीय बाजार में बेहद दिलचस्पी है. वो स्टारलिंक के जरिए यहां अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए अपने रोडमैप पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पोस्ट किया, जिसे शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा, स्टारलिंक के साथ भारत की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं.
एलन मस्क से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पोस्ट में लिखा, स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट, बिजनेस ऑपरेशंस लॉरेन ड्रेयर और सीनियर लीडरशिप टीम से मिलकर खुशी हुई. भारत में सैटेलाइट-बेस्ड लास्ट-माइल एक्सेस को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. हम पीएम मोदी के डिजिटल रूप से सशक्त भारत के विजन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी देश के सबसे दूरदराज के हिस्सों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने और ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हर नागरिक तक इंटरनेट एक्सेस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह सुनिश्चित करते हुए कि डिजिटल समावेशन व्यापक विकास को गति दे.
देश में स्टारलिंक का बेसब्री से इंतजार
बता दें कि देश में स्टारलिंक का बेसब्री से इंतजार है. हर कोई मस्क की SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक से जुड़ी जानकारी को लेकर उत्सुक है. हाल ही में Starlink India पर रेजिडेंशियल प्लान्स की कीमतों का खुलासा हुआ था. मगर, अब कीमतों के सामने आने के बाद स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने बताया कि साइट पर किसी खामी के चलते टेस्ट डेटा पब्लिक हुआ था.
कीमतों पर सस्पेंस अभी बरकरार
इसका मतलब ये है कि देश में स्टारलिंक की कीमतों पर सस्पेंस अभी बरकरार है. 8 दिसंबर को कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंपनी ने रेसिडेंशियल प्लान की कीमतों का ऐलान कर दिया है. प्लान की कीमत 8600 रुपये प्रतिमाह होगी. वहीं 34 हजार रुपये की वन टाइम हार्डवेयर कॉस्ट (डिवाइस) देनी होगी. इस कीमत में कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा. फिलहाल इस कीमत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी साइट लाइव नहीं है.
RB News World Latest News