Breaking News

कानपुर-गंगापुल मरम्मत कार्य की वजह तमाम गाड़ियां दूसरे रूटों से चलाई जाएंगी

गोरखपुर से कानपुर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल से पहले पड़ने वाले गंगा पुल पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इससे दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 20, 24, 25, 27 एवं 31 मार्च तथा 01, 03, 07, 08, 10, 14, 15, 17, 21, 22, 24, 28 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

21, 22, 23, 26, 28, 29 एवं 30 मार्च और 02, 04, 05, 06, 09, 11, 12, 13, 16, 18, 19, 20, 23, 25, 26 एवं 27 अप्रैल को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 22, 24, 29 एवं 31 मार्च तथा 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26 एवं 28 अप्रैल को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलाई जाएगी। 25 मार्च और 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलाई जाएगी।

अयोध्या-प्रयागराज होकर जाएंगी ये ट्रेनें: 
गोरखपुर से 20, 21, 23, 27, 28 एवं 30 मार्च और 03, 04, 06, 10, 11, 13, 17, 18, 20, 24, 25 एवं 27 अप्रैल को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस, बरौनी से 24 एवं 31 मार्च और 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल तक चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 26 मार्च और 02, 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12, 19 एवं 26 अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 मार्च और 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 26 मार्च और 02, 09, 16, 23 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 29 अप्रैल तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 24 एवं 31 मार्च और 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल तक, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22 एवं 29 मार्च तथा 05, 12, 19 एवं 26 अप्रैल को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस और 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम, प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

वाराणसी के रास्ते चलेगी बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
बरौनी से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 29 अप्रैल तक निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Uttarakhand: उधम सिंह नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नौ में से पांच घरों को प्रशासन ने ध्वस्त किया.

Udham Singh Nagar: कुछ घंटा पहले जो घर थे, अब वो मलवे का ढेर बन चुके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *