Breaking News

सहारनपुर में जमीन विवाद के चलते पति ने पत्नी और बेटियों को घर से निकाल छत से पथराव कर दिया, पुलिस और ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने छह दिन पहले अपनी पत्नी और बेटियों को घर से निकाल दिया था. इस दौरान आज यानी गुरूवार को कुछ समाजसवी महिलाओं ने उन लोगों को घर में दाखिल करने की कोशिश की तो उन लोगों पर घर की छत से पथराव शुरू हो गया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल मामला शांत है. वहीं सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं, महिला और उसकी दोनों बेटियों के साथ गांव में मौजूद है. मामले में एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात किया गया है.

क्या है मामला?

मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सढ़ौली हरिया गांव का है. जानकारी के अनुसार बालेश कुमार ने करीब छह दिन पहले अपनी पत्नी गीता देवी और दोनों बेटियों आंचल व आरजू को घर से निकाल दिया था. तब से तीनों मां-बेटियां गांव में इधर-उधर रह रही थीं. बताया गया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

गुरुवार को कुछ महिलाएं और समाजसेवी कोमल गुर्जर ग्रामीणों के साथ गीता देवी और उनकी बेटियों को घर में घुसाने पहुंचीं. जैसे ही वे घर के अंदर जाने लगीं, बालेश कुमार ने छत पर चढ़कर नीचे मौजूद लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस ने लोगों को कराया शांत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. बाद में मां-बेटियों को घर में जाने की अनुमति तो दी गई, लेकिन बालेश कुमार ने उन्हें घर में रखने से मना कर दिया. इसके बाद तीनों गांव के ही एक दूसरे मकान में चली गईं.

दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

बालेश की पत्नी गीता देवी का कहना है कि उनका पति पिछले कई सालों से उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. ‘हमारा तलाक हो चुका है, लेकिन जमीन का विवाद अभी कोर्ट में लंबित है. कुछ दिन पहले हम हाईकोर्ट से लौटे तो पति ने घर में घुसने नहीं दिया.’

वहीं, बालेश कुमार का कहना है कि उसने पत्नी से तलाक ले लिया है और वह गुजारा भत्ता दे रहा है. उसका कहना है कि ‘जब तलाक हो चुका है तो वह अब मेरे घर में नहीं रह सकतीं.’

बेटियों ने पिता पर लगाया आरोप

दोनों बेटियों ने पिता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूरी संपत्ति अपने बड़े भाई के नाम कर दी और अब उन्हें उनका हिस्सा देने से इंकार कर रहे हैं. इसके अलावा गुजारा भत्ता भी नहीं दे रहे. गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया है, आगे जांच जारी है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *