Kanpur:-पनकी में संचालित कूड़ा निस्तारण केंद्र को तत्काल बंद करने के निर्देश नगर निगम के पर्यावरण अभियंता को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए हैं। नगर आयुक्त से लापरवाही बरतने वाले अफसरों की जिम्मेदारी तय करके रिपोर्ट मांगी है, जिनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय है।
पनकी औद्योगिक क्षेत्र में लेड समेत दूसरे हानिकारक तत्व खुले में फेंकने वाली फैक्ट्रियों के विरुद्ध सतत निगरानी सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी पनकी को दिए हैं। कूड़ा निस्तारण प्लांट भऊ सिंह का पुरवा में अक्सर अनदेखी की शिकायतें आ रही हैं। कई बार कूड़ा निस्तारण का संकट खड़ा हो चुका है। प्लांट बंद होने से शहर में समस्या बढ़नी तय है।
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक समीक्षा बैठक में कूड़ा निस्तारण को लेकर चल रही लापरवाही कड़ी नाराजगी जताई।
डीएम ने जताई नाराजगी
पनकी में सालिड वेस्ट निस्तारण के लिए नगर निगम के माध्यम से पवित्रा इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित प्लांट, सह इकाइयां कारकस प्लांट, रेंडरिंग व टैलो प्लांट, बायो डीजल प्लांट का ठीक से संचालन नहीं होने, भंडारित कूड़ा के निस्तारण में लापरवाही पर उनका गुस्सा फूटा।
जिला पर्यावरण समिति की ओर से पनकी प्लांट के सुचारु रूप से संचालन न किए जाने के प्रकरण में नगर आयुक्त सुधीर कुमार को पत्र भेजकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए, जिससे उन पर कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने समिति के माध्यम से लेड समेत दूसरे हानिकारक तत्व फेंकने वाले उद्योगों को बंद कराने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिए। बैठक में डीएफओ दिव्या समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बर्रा-सीटीआइ नहर की गंदगी पर मांगे सुझाव
जिलाधिकारी ने बर्रा, सीटीआई नहर में सालिड वेस्ट निस्तारण रोके जाने के लिए नामित जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सत्य प्रकाश नगर निगम, पर्यावरण इंजीनियर दिवाकर भास्कर व अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मनोज कुमार की संयुक्त समिति बनाकर तीन विकल्प मांगे हैं। इससे नहर में कूड़ा निस्तारण रोकने, प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी।
जाजमऊ में ट्रीटमेंट प्लांट के काम में देरी पर नोटिस
जिलाधिकारी ने जाजमऊ स्थित 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट में कन्वेंस चैनल स्थापित करने, चैंबर बनाने, टेनरियों का नई लाइन में कनेक्शन का कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने को लेकर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिए।
स्वच्छता पखवाड़ा में होंगी प्रतियोगिताएं जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने 16 से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा में जन जागरूकता कार्यक्रम, गतिविधियों के निर्देश दिए। इसमें निबंध व नारा लेखन, पद्यांश, गद्यांश, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के साथ जल व जन चौपाल, रैली, नुक्कड़ नाटक को शामिल कर योजना के लिहाज से चर्चा की बात कही।