Breaking News

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर मथुरा के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के समर्थन में उतर कहा कि इस देश में सत्य कहना बहुत ही मुश्किल भरा काम

भोपालः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने संत प्रेमानंद जी महाराज का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस देश में सत्य बोलना सबसे कठिन है। प्रेमानंद जी का विरोध करना बताता है कि कई लोगों को पेट की बीमारी है।

प्रेमानंद का विरोध करने वालों पर कसा तंज

प्रेमानंद का विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि कुछ लोगों को खुजली होती ही है। हमारा विरोध करना तो ठीक है लेकिन महात्मा प्रेमानंद जी, जो उपदेशक और भजन प्रेमी हैं, का भी कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इससे सिद्ध हो गया कि कई लोगों को पेट की बीमारी है। इस देश में सत्य बोलना बहुत कठिन है। यह भी सत्य है कि हर स्त्री और व्यक्ति बुरा नहीं होता। अपने समाज को देखने का नजरिया जो सनातन को मानते हैं उनको हम ठीक लगते हैं। जो सनातन को नहीं मानते उन्हें हम दुश्मन लगते हैं। जिनको हम मिल जाते हैं तो वह कहते महाराज बहुत अच्छे हैं। जिनको हम नहीं मिलते वह 600 गालियां देते हैं।

हम लोगों के मुंह पर बोल देते हैंः बाबा

बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमें लगता है कि कुछ लोगों को सिर्फ हमसे ही दिक्कत है। क्योंकि हम सही-सही कह देते हैं। मुंह पर बिना लाग लपेट के बोल देते हैं। लोग डर-डर के हिंदू-हिंदू चिल्लाते थे। हम मंच पर ललकार कर कह देते हैं नफरत नहीं हम प्रेम के आदमी हैं। हम गर्व से कहते हैं हिंदुत्व वादी हैं।

हवस का मौलवी भी हो सकता हैः बाबा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें लगा कुछ राजनेता जातियों के नाम पर राजनीति चमकाते हैं। सब नेता एक और दो को छोड़कर… हम जातिवाद के खिलाफ हैं। राष्ट्रवाद के पक्ष में हैं। इसलिए लोगों को बुरा लगता है। हमें लगा इस देश में हवस का पुजारी है तो हमने कहा कि हवस का पुजारी भर क्यों हवस का मौलवी भी तो हो सकता है। हवस का पास्टर भी तो हो सकता है इससे लोगों को बुरा लगता है।

प्रेमानंद महाराज ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

वहीं, संत प्रेमानंद महाराज ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने सत्संग में कहा, “बुरे आचरण वाले लोगों को प्रवचन पसंद नहीं आते। नाली का कीड़ा नाली में ही अच्छा लगता है, अगर उसे अमृत कुंड में डाल दोगे तो अच्छा नहीं लगेगा।”

About Manish Shukla

Check Also

सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने गोरखपुर पहुंचे CDS अनिल चौहान को अंगवस्त्र और गोरखनाथ जी की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान गुरुवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *