Breaking News

Dhar Bhojshala: मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में एएसआई का सर्वे होगा, हाई कोर्ट ने दे दी इजाजत, वकील विष्णु शंकर जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी

Dhar Bhojshala: मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में एएसआई का सर्वे होगा. इसके लिए हाई कोर्ट ने इजाजत दे दी है. वकील विष्णु शंकर जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर हाई कोर्ट ने उनकी अपील पर सर्वे की इजाजत दे दी है. धार जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, राजा भोज (1000-1055 ई.) परमार राजवंश के सबसे बड़े शासक थे. उन्होंने धार में यूनिवर्सिटी की स्थापना की. इसे बाद में भोजशाला के रूप में जाना जाने लगा.

मुस्लिम शासक ने मस्जिद में परिवर्तित किया- सरकारी वेबसाइट

भोजशाला को सरस्वती मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. वेबसाइट के मुताबिक,इस मंदिर को बाद में यहां के मुस्लिम शासक ने मस्जिद में परिवर्तित कर दिया. इसके अवशेष अभी भी प्रसिद्ध कमाल मौलाना मस्जिद में देखे जा सकते हैं.

 

सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, मस्जिद में एक बड़ा खुला प्रांगण है जिसके चारों ओर स्तंभों से सज्जित एक बरामदा और पीछे पश्चिम में एक प्रार्थना गृह स्थित है. शिलाओं में कर्मावतार या विष्णु के मगरमच्छ अवतार के प्राकृत भाषा में लिखित दो स्तोत्र हैं.

वेबसाइट के मुताबिक, ये शिलालेख 11 वीं-12 वीं शताब्दी के हैं . इसके ऊपर संस्कृत के दो पाठ अनुस्तुभ छंद में लिखे हैं. इनमें से एक में राजा भोज के उत्तराधिकारी उदयादित्य और नरवरमान की स्तुति की है. दूसरे लेख में बताया गया है कि ये स्तम्भ लेख उदयादित्य द्वारा स्थापित करवाए गए हैं.

साल 1305 ईसवी में धार और मांडू पर अधिकार करते हुए पूरा मालाव अलाउद्दीन खिलजी के हाथों में आ गया था.  मुहम्मद द्वितीय के शासन के दौरान धार दिल्ली के सुल्तानों के अधिकार में रहा. उस समय दिलावर खान धुरी मालवा का सूबेदार हुआ करता था. 1401 ईसवी में उसे शासन संभाली और आजाद मालवा राज्य की स्थापना की. उसने धार को इसकी राजधानी बनाया था.

 

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *