दिल्ली-NCR पर कोल्ड, कोहरे और पॉल्यूशन का ट्रिपल अटैक जारी है। दिल्ली-एनसीआर के तापमान में पिछले तीन दिनों में बहुत अधिक गिरावट आई है। आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। जाहिर है तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है तो कोहरे के कारण विजिविलिटी बहुत कम है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह-शाम मध्य से घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं दोपहर के समय कोल्ड डे की चेतावनी है यानी दोपहर में भी अब टेंपरेचर डाउन रहेगा जिसके कारण ठंड बढ़ेगी।
आईएमडी ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दस्तक देने के बावजूद भी दिल्ली में हालात बेहतर नहीं होंगे। हवा की रफ्तार काफी कम है जिसके चलते प्रदूषण आने वाले कुछ दिनों में इसी तरीके से बढ़ता रहेगा।
चांदनी चौक में हवा सबसे खराब
वहीं, दिल्ली के चार ऐसे हॉट स्पॉट हैं जहां केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक AQI 400 को पार कर गया है। जहरीली धुंध की एक मोटी परत ने चांदनी चौक को घेर लिया है। चांदनी चौक में सर्वाधिक एक्यूआई 455 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के अनुसार, वजीरपुर में एक्यूआई 449, बवाना में 446, पंजाबी बाग में 422 तो आनंद विहार में 438 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर और बिगड़ सकता है। रविवार और सोमवार को यह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकता है।
स्मॉग गन से पानी का छिड़काव
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों ज्यादातर लोगों ने मॉर्निंग वॉक छोड़ दिया है तो पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर लगातार स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए गुरुवार से दिल्ली के बाहर के उन निजी वाहनों पर प्रतिबंध लागू हो गया है जो BS-6 मानक से नीचे हैं। सरकार ने ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं बावजूद इसके पॉल्यूशन का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
RB News World Latest News