Breaking News
Union Home Minister Amit Shah addresses the 'Hindu Gaurav Divas' programme organized on the death anniversary of BJP leader Kalyan Singh, in Aligarh | PTI

Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला, कहा कि AAP कांग्रेस की गोद में बैठ गए जिस पर AAP ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 से अधिक सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ चाहे गठबंधन करे या उसके साथ विलय करे, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है.

बीजेपी ने 2019 और 2014 के चुनावों में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने बार-बार एक ‘‘ईमानदार सरकार’’ को प्राथमिकता दी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ दिल्ली के 41 शहरीकृत गांवों में पाइप से गैस आपूर्ति सहित अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया, ‘‘राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं – एक वे जो जैसा कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और दूसरे जो इसके विपरीत करते हैं. दोनों प्रकार के लोग दिल्ली में मौजूद हैं. एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने (केजरीवाल) जो कहा, वैसा कुछ नहीं किया.’’

‘आप-कांग्रेस गठबंधन सफल नहीं होगा’
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और दावा किया कि उनका गठबंधन सफल नहीं होगा. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं, वही पार्टी जिस पर आपने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. आप कांग्रेस के भ्रष्टाचार को स्वीकार कर रहे हैं. आप गठबंधन बना सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी 400 से अधिक सीट के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे.”

 

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *