दिल्ली के अलीपुर इलाके में भीषण अग्निकांड हुआ है. गुरुवार को यहां एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझान में जुटी हैं. अभी भी कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम इसको लेकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. फैक्ट्री में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैक्ट्री के अंदर से घुएं का गुबार उठ रहा है.
वहीं पुलिस टीम ने फैक्ट्री के आसपास मौजूद घरों से लोगों को बाहर निकाल लिया है. साथ ही तीनों मृतकों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में तीन लोगों की झुलसकर मौत हुई है. अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
22 फायर टैंकर आग बुझाने में जुटे
वहीं घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि आग काफी विकराल थी. 22 फायर टैंकरों की मदद से इसे काबू में किया गया. फैक्ट्री के आसपास कुछ घर भी थे, जहां से लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया. अभी तक तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ताकि कोई अन्य भी फंसा हो तो उसको निकाला जा सके.
फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया किगुरुवार शाम करीब 5:30 बजे आग की खबर मिली थी. सूचना मिली कि दयालपुर अलीपुर के H ब्लॉक में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगी है. पहले 8 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए, लेकिन जब आग ज्यादा फैल गई तो 22 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया.
आग से 22 कारें, 5 दुकानें भी जलीं
फौरन ही आसपास के घरों को खाली कराया और दूसरे घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आग की चपेट में 22 कारें और 5 दुकान भी आ गईं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
हादसे में 3 लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी होने के बाद तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग पर काबू पाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर जाकर जांच-पड़ताल की तो तीन लोग जली अवस्था में मिले. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.