Breaking News

दिल्ली: हौज खास के डियर पार्क में लड़का लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से पूरे इलाके में हडकंप

दिल्ली के हौज खास के डियर पार्क में लड़का लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, सुबह 6:31 पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. पीसीआर कॉल बलजीत सिंह ने की थी जो डिस्ट्रिक्ट पार्क डियर पार्क में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पद पर तैनात हैं. बलजीत सिंह ने बताया कि एक लड़का और लड़की की लाश एक पेड़ की शाखा से लटके हुए हैं. घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की के शव एक नायलॉन की रस्सी से पेड़ से लटके हुए थे. दोनों की उम्र 17 साल के करीब है और दोनों एक ही रस्सी से पेड पर लटके हुए थे. मौके पर तुरंत क्राइम ब्रांच को बुलाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि आखिर यह दोनों लड़का लड़की कौन है? इनकी पहचान क्या है और क्या यह खुदकुशी है या फिर हत्या कर किसी ने लाश यहां पर टांग दी है. पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि लड़के ने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी और लड़की ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे. शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. इसके अलावा इलाके में दोनों की तस्वीर दिखा कर उनके परिवार वालों के बारे में जानकारी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

जयपुर से आया था ऐसा मामला

इससे पहले राजस्थान के जयपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आमेर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

About Manish Shukla

Check Also

सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने गोरखपुर पहुंचे CDS अनिल चौहान को अंगवस्त्र और गोरखनाथ जी की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान गुरुवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *