Delhi: सनसनीखेज हत्याकांड में छह साल से फरार चल रहे दो खूंखार अपराधियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था. सरोजिनी नगर थाना पुलिस की टीम ने बेहद सतर्कता और सूझबूझ के साथ जाल बिछाकर इन दोनों अपराधियों को महरौली इलाके से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित उर्फ छिल्का और सूरज राय दोनों निवासी महरौली, दिल्ली के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों पर 2019 में एक युवक की निर्मम हत्या का आरोप है. हत्या के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे.
कत्ल की खौफनाक रात
7 और 8 अप्रैल 2019 की रात पिल्लंजी गांव, सरोजिनी नगर निवासी निरंजन उर्फ छोटे की उसके ही गांव के कुछ युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन अमित और सूरज वारदात के बाद ऐसे गायब हुए कि पुलिस को उनकी परछाईं तक नहीं मिली.
फरारियों का खेल खत्म
छह साल की लंबी चुप्पी के बाद इस केस में उस वक्त नया मोड़ आया जब हेड कॉन्स्टेबल अमरजीत को एक गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी महरौली में देखे गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक खास ऑपरेशन चलाया. टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से महरौली में जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुरानी रंजिश में उतारा मौत के घाट
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक निरंजन और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी. इसी वजह से हत्या की साजिश रची गई थी. चाकू से ताबड़तोड़ वार कर निरंजन की मौके पर ही हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई थी.