Breaking News

Delhi: दिल्ली के कुछ निगम पार्षदों ने आम आदमी पार्टी छोड़कर विपक्षी बीजेपी का दामन थाम लिया, एक पूर्व विधायक भी जिन्होंने आप छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

Delhi News: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी में सेंध लगा दी है. रविवार (25 अगस्त) को आप के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. राम चंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इन पार्षदों की बीजेपी में ज्वाइनिंग पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका आप में दम घुट रहा था और वे मुख्यधारा में शामिल होना चाहते थे.

राम चंद्र दूसरी बार बवाना शाहबाद डेयरी वार्ड 28 से पार्षद चुने गए हैं. वह पहले विधायक रह चुके हैं. पवन सहरावत बवाना के वार्ड 20 से पार्षद हैं. मंजू निर्मल वार्ड 180 से पार्षद हैं. सुगंधा बिधूड़ी  तुगलकाबाद के वार्ड 178 से पार्षद हैं जबकि ममता पवर वार्ड 177 के प्रतिनिधित्व करती हैं.

आप में घुट रहा था पार्षदों का दम – वीरेंद्र सचदेवा

उधर, पीटीआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने इन पार्षदों के बीजेपी ज्वाइन करने पर कहा, ”पार्षदों का आम आदमी पार्टी में दम घुट रहा था. उनका यह आग्रह था कि हम अपने क्षेत्र में काम करना चाहते हैं लेकिन हमें भ्रष्टाचार और भीड़ इकट्ठी करने का साधन बनाकर रख दिया है. वे देश की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते थे. वे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास कार्य को महत्व देते हैं. वह मानते हैं कि जिस तरह से पूरे देश में कार्य हुआ है वैसा दिल्ली में भी होना चाहिए. ऐसी सोच के साथ जो आए उनका हम स्वागत करते हैं. मिलकर दिल्ली को सुंदर बनाने का काम हम करेंगे.”

सचदेवा ने कहा कि PM Narendra Modi के नेतृत्व में जिस तरह से प्रगति के पथ पर काम कर रहा है विकास कार्य को गति दी जा रही है. इनसे प्रेरित होकर साथियों ने बीजेपी परिवार में आने का निर्णय लिया है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी आप की सरकार विकास कार्यों में दिल्ली में रोकने का काम कर रही है. हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि दिल्ली की जनता की सेवा कैसे की जा सकती है कितना काम कर सकते हैं. काम को गति देने का काम करेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *