Breaking News

दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को झपटमारी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं हर दिन सामने आ रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह शख्स इंस्टाग्राम पर रील बनाने का काम करता है। इसके अलावा इसने लोगों के साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। झपटमारी की एक शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इस शख्स की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने इस इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया। इसके पास से रुपये और स्कूटी भी जब्त की गई है।

इंस्टा पर रील बनाता था आरोपी

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दिन में इंस्टाग्राम पर रील बनाता था और ये आरोपी उसके बाद राह चलते लोगों के साथ झपटमारी करता था। इंस्टाग्राम पर इसके हजारों फॉलोअर्स हैं। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर cj_calvin_105 नाम से पेज बना रखा था। पुलिस का कहना है कि जिस आरोपी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान पवन के रूप में की गई है।

सीसीटीवी से पुलिस ने की पहचान

पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन ने बीते 4 मार्च को एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल के पास से जा रहे एक शख्स का बैग छीना था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की स्कूटी की पहचान की। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पवन के पास से पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए हैं और उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी इसी तरह की एक लूट में शामिल रहा है।

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *