Breaking News

दिल्ली: बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बिजली कटौती, पानी की समस्या और बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, AAP ने बीजेपी पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और जनता के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्लीवालों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ बार-बार पावर कट, गंदे पानी की आपूर्ति और जल भराव समेत तमाम परेशानियों से जूझ रही दिल्ली की जनता जहां सोशल मीडिया पर अपने दर्द को साझा कर रही है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गहराते गर्वनेंस के संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात किया है और पहले से सुचारु रूप से चल रहे सिस्टम को बर्बाद कर दिया है. इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में बार-बार बिजली कटौती, प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि और झुग्गियां तोड़ी जाने समेत अन्य समस्याओं से दिल्ली की जनता बहुत परेशान है.

BJP के चलते AAP के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे- केजरीवाल

दिल्ली के एक बिजली उपभोक्ता द्वारा बार-बार पावर कट को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जताई गई नाराजगी को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की विफलताओं के कारण AAP के सारे अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं. बार-बार बिजली कटौती उनकी नाकामी के कई उदाहरणों में से एक है. उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक कविता के जरिए बीजेपी पर तीखा तंज कसा और भाजपा सरकार की नाकामियों की एक फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि..

आते ही स्कूल की फीस बढ़ाई,

कितनी मलाई किस किससे खाई?

फिर तोड़े गरीबों के घर,

गरीब का बच्चा कहीं भी मर,

जनता से नहीं तो भगवान से डर.

पुरानी गाड़ी का डीज़ल बंद,

और कितना मचाओगे गंध?

बारिश में हुआ सब पानी-पानी

याद आ गई फुलेरा की कहानी.

2500 की टूटी आस,

कमेटी कमेटी ने कर दिया नाश.

भाजपा दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना रही- AAP

महिलाओं को 2500 रुपए देने के वादे पूरे न होने, दंडात्मक प्रतिबंधों और ढहते नागरिक ढांचे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को कुप्रशासन की मिसाल बना रही है. आप नेताओं ने भाजपा से इस अव्यवस्था को रोकने और जनता के हित में शासन शुरू करने की मांग की है.

About admin

admin

Check Also

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में अफसरों द्वारा फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया, जाने

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *