Breaking News

Delhi: आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष पद से हटाने पर आप ने सवाल खड़ा कर कहा कि ये कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर की गई जो सही नहीं

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष पद से हटाने पर आप ने सवाल खड़ा किया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि ये कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर की गई है, जो किसी भी नजरिए से सही नहीं है.

इस मसले पर संजीव नासियार का कहना है, ‘बीजेपी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को हथियार की तरह मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया, लेकिन मैं जांच से घबराने और डरने वाला नहीं हूं. मैं इसका डट कर मुकाबला करूंगा.’

आप के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियार ने कहा तीस हजारी कोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा और पुराना एसोसिएशन माना जाता है. मैं उसका 26 साल सेक्रेटरी, एडिशनल सेक्रेटरी और प्रेजिडेंट के पद पर रहकर अपने वकीलों के वेलफेयर के लिए काम करता रहा.

बीजेपी पर लगाए ये आरोप 

मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे और मेरे दोस्तों के प्रयास से दिल्ली पूरे देश में इकलौता प्रदेश है, जिसमें वकील और उनके परिवार को पांच लाख रुपए तक का कैसलैस मेडिकल पॉलिसी का बेनिफिट मिलता है.

संजीव नसियार ने कहा कि यह कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर की गई है क्योंकि बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए हैं और किस पार्टी से चुने गए हैं यह सभी को पता है. इसलिए, बीजेपी के इशारे पर उन्होंने यह कार्रवाई की है जबकि अगस्त से अब तक ना तो कोई कोर्ट गया और ना ही किसी ने इस मुद्दे पर मुझे नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन अचानक से 7 दिसंबर को एक मीटिंग बुलाई जाती है और आज आठ दिसंबर को एक प्रेस रिलीज जारी कर उन्हें दिल्ली बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया जाता है.

बीसीआई ने इसलिए की कार्रवाई 

संजीव नसियार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कल तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली बार काउंसिल की तरफ से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और आतिशी दोनों पहुंच रहे हैं. इसी कार्यक्रम को रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है, लेकिन ये कार्यक्रम होगा और भारी संख्या में वकील पहुंचेंगे.

यह कार्रवाई संजीव नसियार के खिलाफ नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को लेकर हुई है. ताकि किसी भी तरह से यह कार्यक्रम ना हो. मुझे उम्मीद है कि कहीं अरविंद केजरीवाल और आतिशी इस कार्यक्रम में पहुंचकर वकीलों के लिए कोई बड़ा ऐलान न कर दें, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभावित हो जाय. इसलिए ये कार्रवाई कर कार्यक्रम को रोकने की साजिश की गई है

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *