Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बादल छाए, मौसम विभाग ने 15 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई, इस राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; जानिए

देश के कई हिस्से में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में जहां आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है, तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी है, जबकि निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को यह जानकारी दी और मौसम को लेकर गुरुवार और शुक्रवार के लिए विशेष चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश और हिमपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात हो सकता है। इसके मद्देनजर विभाग ने इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात होने और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

इसके अलावा, ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में 26 फरवरी की रात को न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम के दौरान 1 जनवरी से 27 फरवरी तक कुल 70.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

15 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मेघायल और असम है। वहीं, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश के साथ बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट है।

About Manish Shukla

Check Also

हमीरपुर में एक दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही कांड कर गई, जिसे जानकर दूल्हा सदमे में चला गया. दरअसल जिस दुल्हन से दूल्हे ने शादी की वो लुटेरी निकली

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां शादी के तीसरे ही दिन नई-नवेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *