Delhi: दिल्ली में बीजेपी सत्ता में आई तो क्या पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर दिया जाएगा? बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया के बयान से तो ऐसा ही जाहिर हो रहा है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि एलजी साहेब को बीजेपी सरकार बनने से पहले मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देना चाहिए. मोहल्ला क्लीनिक में जानवर रहते हैं.
योगेंद्र चंदौलिया ने मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को कहा, ”पंजाब में आप की क्या हालत हुई है. आप वाले केवल झूठे बयान देते हैं. ” वहीं, कांग्रेस पर तंज करते हुए योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि कांग्रेस को अपनी चिंता करना चाहिए. उसकी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जीरो सीट आई है.
मोहल्ला क्लीनिक को इस योजना के अंतर्गत लाने की तैयारी
हालांकि ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि बीजेपी सरकार बनाने पर मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल देगी. इसको आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया जा सकता है. बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उसने अब क्लीनिक की स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की समीक्षा करेगी. दरअसल, एलजी विनय सक्सेना ने फर्जी टेस्ट के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. ऐसे आरोप लगे थे कि टेस्ट निजी लैब को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए गए थे. भारत के दूसरे राज्यों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित है. 31 जनवरी 2025 तक इसकी संख्या 1,76,141 हो गई है.
बिजली कटौती के मुद्दे पर आमने-सामने है बीजेपी और आप
बीजेपी की सरकार बनने से पहले ही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के हमले तेज हो गए हैं. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, अगर मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का फैसला किया जाता है तो आप और बीजेपी के बीच राजनीतिक कड़वाहट और बढ़ने के आसार हैं.