Breaking News

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली सहित देश की 543 सीटों पर लोकसभा का चुनाव की कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी, शाम तक पहली सूची जारी कर सकती है

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली सहित देश की 543 सीटों पर लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अप्रैल और मई  में होना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए की कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है. आज प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय कमेटी की दिल्ली मुख्यालय में बैठक है. माना जा रहा है कि शाम तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची (Congress Candidates List 2024 ) जारी कर सकती है. इनमें दिल्ली (Delhi) की तीन सीटें भी शामिल हैं.

दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. गठबंधन कोटे के तहत दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ पाएंगे. जिन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, उनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर प्रत्याशी कौन होगा, को लेकर संस्पेंस बरकरार है.

दिल्ली इकाई को अंतिम मंजूरी के लिए बुलाया

लोकसभा प्रत्याशियों का नाम तय करने को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में दिल्ली की तीन सीटों पर भी पार्टी के नेता विचार करेंगे. दिल्ली कांग्रेस इकाई ने तय सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक लंबी सूची पेश की है, जिन पर विचार होगा. हालांकि, आलाकमान ने दिल्ली इकाई के नेताओं को कुछ नामों को शॉर्टलिस्ट कर अंतिम मंजूरी के लिए आने को कहा है.

तीन सीटों पर रेस में हैं ये नेता

सूत्रों के मुताबिक चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल, संदीप दीक्षित और अलका लांबा उम्मीदवारी की रेस में हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और अनिल चौधरी के नाम की चर्चा है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान और उदित राज में से किसी एक नाम पर विचार किया जा सकता है.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *