Breaking News

दिल्ली: LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर ‘छठ’ के तीसरे दिन लोगों को पूर्णकालिक छुट्टी देने की मांग की, सीएम आतिशी ने मांग को हरी झंडी दी

भारत में इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहा है। गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया है। वहीं, अब अगले त्योहार यानी छठ महा पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में भी बड़ी संख्या में लोग छठ का त्योहार मनाते हैं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम आतिशी ने 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले इस संबंध में दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा था।

क्या बोलीं सीएम आतिशी?

दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ पूजा की छुट्टियों के संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- “छठ पूजा दिल्ली NCT के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को ‘छठ पूजा’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।”

 

 

एलजी ने की थी अपील

दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर छठ महापर्व के तीसरे दिन 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से फिलहाल 7 नवंबर को रेस्ट्रिक्टेड अवकाश घोषित किया गया है।

क्या बोले उप-राज्यपाल?

दिल्ली की सीएम को लिखे अपने पत्र में एलजी वीके सक्सेना ने लिखा था- “प्रिय आतिशी जी, कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व 04 दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है। इस वर्ष 07 नवम्बर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही Restricted अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 07 नवम्बर, 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे सम्बंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाये।”

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *