Breaking News

दिल्ली हज कमेटी की प्रमुख कौसर जहां ने होली के बाद रखी इफ्तार पार्टी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कई राजनेता हुए शामिल

Rekha Gupta Attends Iftar Party: दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता ने कौसर जहां ने होली पर्व के अगले दिन यानी 15 मार्च को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी रखी. इस आयोजन में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां और आम लोग शामिल हुए. इसको लेकर कौसर जहां ने खुशी जताई और कहा, “हमारा देश प्रेम के खूबसूरत धागे से बंधा है”.

कौसर जहां ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “आज मैंने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. होली के ठीक अगले दिन इफ्तार हो रहा है और इसमें सीएम रेखा गुप्ता शामिल हो रही हैं. बड़ी संख्या में और लोग भी आ रहे हैं. यह इस बात का प्रतीक है कि हमारा देश प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागे में बंधा हुआ है.”

रमजान और ईद की बधाई
हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने आगे कहा, “रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है. ऊपर वाला हम सबकी इबादत कबूल करे और रहमतों से नवाजे. अभी 15 दिन में ईद आ रही है तो मैं सभी को अभी से ईद की बधाई देना चाहती हूं. रमजान का महीना सबको मुबारक हो.”

होली-जुमा विवाद पर बोलीं कौसर जहां
शुक्रवार (14 मार्च) को होली का पर्व और रमजान का तीसरा जुमा एक साथ पड़े. इस दौरान जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांति से संपन्न हुआ. इसको लेकर कौसर जहां ने कहा, “इसका मतलब हमारे देश में भाईचारा प्रेम और सद्भावना है. लोग भी यही चाहते हैं. मेरी खुदा से यही दुआ है कि हमेशा हमेशा ऐसा खुशनुमा माहौल बना रहे.”

दिल्ली में BJP नेता ने दी इफ्तार पार्टी, CM रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा समेत तमाम दिग्गज पहुंचे

 

‘भारत एक बहुत बढ़ा लोकतंत्र’
पीटीआई से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे मित्र के यहां हम पहुंचे हैं. यह देख कर अच्छा लगता है कि सामाजिक सद्भाव के साथ देश आगे बढ़े और तरक्की करे. इस देश में सबके लिए जगह है, सबके दिल में जगह है. भारत एक बहुत बड़ा लोकतंत्र है, जिसमें हमें शांती सौहार्द और प्रेम के साथ आगे बढ़ना है.”

कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल? 
दिल्ली हज कमेटी की चैयरपर्सन कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद कमलजीत सहरावत और जफर इस्लाम भी पहुंचे. सभी ने खजूर खाकर अपना रोजा खोला और इफ्तार किया. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इफ्तार आयोजन में शिरकत की. इसके अलावा, किरेन रिजिजू और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में पहुंचे.

मोहन बिष्ट ने कहा, ‘देश ने एकता का परिचय दिया’
वहीं, इफ्तार पार्टी में पहुंचे बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “होली और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, छोटे-मोटे दंगे छोड़कर कहीं कुछ बड़ी हिंसा नहीं हुई. पूरे देश के अंदर एकता का परिचय दिखाया गया. ऐसा लगता है कि हम सब एक हैं, जाति या धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सब लोगों की विचारधारा एक है.”

About admin

admin

Check Also

माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन का गठन लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था, न कि राज्य चुनावों के लिए. धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों के एक व्यापक मंच का आह्वान किया.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने कहा है कि विपक्षी I.N.D.I.A …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *