Delhi Poll 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान आज (5 फरवरी) संपन्न हो गया. सभी 699 मतदाताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, हार और जीत अब 8 फरवरी को तय होगी. इस बीच तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए है जिसमें बीजेपी 26 साल की जीत का सूखा समाप्त कर सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सर्वे के नतीजे बड़े झटके से कम नहीं क्योंकि चौथे चुनाव में उसका वर्चस्व खत्म होता दिख रहा है. कांग्रेस के लिए भी एग्जिट पोल मायूसी लेकर आया है जहां वह कुछ खास करिश्मा करती नजर नहीं आ रही. इस बीच तीनों पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
प्रवेश वर्मा क्या बोले?
बीजेपी नेता और नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ”दिल्लीवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने उत्साह से वोटिंग की है. अच्छे बदलाव के लिए सोच समझकर वोटिंग की है. बीजेपी की सरकार बनाना हमारी भी जरूरत और दिल्ली की भी जरूरत है. 26 साल हो गए हमारी सरकार नहीं थी. पीएम मोदी जी इतना अच्छा काम कर रहे हैं उनका साथ लेकर अच्छे काम हो सकते थे. 10 साल के लिए मिस किया है.”
आप की प्रतिक्रिया
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ”2013, 2015 हो या 2020 में आप को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे ठीक नहीं रहे लेकिन हर बार आप ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई, इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. एग्जिट पोल चाहे महाराष्ट्र हरियाणा या लोकसभा के हों तो सभी गलत निकले थे. ये भी गलत निकलेगा. कुछ एग्जिट पोल में तो हमें भी बढ़त दिखा रहे हैं लेकिन 8 तारीख का इंतजार करें. अरविंद केजरीवाल जी दोबारा से बहुमत लेकर आ रहे हैं.”
कांग्रेस ने क्या कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, ”हमें 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए.हमना अच्छा चुनाव लड़ा.जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था उसने सारे समीकरण बदले हैं अगर आप सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो आदमी कहीं भी जा सकता है.”
एग्जिट पोल में कौन कहां ?
- चाणक्य स्ट्रैटेजीज – आप 25-28, बीजेपी 39-44, कांग्रेस 2-3
- डीवी रिसर्च – आप 26 से 34, बीजेपी 36-44 और कांग्रेस शून्य
- RBNEWS – आप 35 से 50, बीजेपी 27 – 40 और कांग्रेस 2 – 3
- जेवीसी – आप 22-31, बीजेपी 39 से 45 और कांग्रेस शून्य से दो
- मैट्रिज – आप 32-37, बीजेपी 35-40, कांग्रेस शून्य से एक
- माइंड ब्रिंक – आप 44-49, बीजेपी 21-25, कांग्रेस शून्य से 1
- पी मार्क – आप 21-31, बीजेपी 39-49, कांग्रेस शून्य से एक
- पीपुल्स इनसाइट – आप 25-29, बीजेपी 40-44 और कांग्रेस शून्य से 2
- पीपुल्स पल्स – आप 10-19, बीजेपी 51-60, कांग्रेस शून्य
- पोल डायरी – आप 18-25, बीजेपी 42 से 50 और कांग्रेस शून्य से दो
- वी प्रीसाइड – आप 46- 52 और बीजेपी 18 से 23 और कांग्रेस शून्य से एक