Delhi Politics 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सोमवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर सभी को पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया.
कांग्रेस को छोड़कर आए सुरेंद्र बल्हारा पिछले निगम चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, बीजेपी को छोड़कर आए विनोद बल्हारा और बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के सदस्य रहे इंद्रजीत सिंह की भी अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. संजय सिंह ने कहा कि इनके आने से छतरपुर में आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी. संजय सिंह ने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर के प्रयासों से कई कद्दावर नेता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस क्रम में आज कांग्रेस से नगर निगम का चुनाव लड़ चुके मजबूत नेता सुरेंद्र बल्हारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सुरेंद्र बल्हारा पार्षद के चुनाव में मात्र कुछ वोटों से हार गए थे. अपने क्षेत्र में उनकी अच्छी छवि है. साथ ही आज बीजेपी नेता विनोद बल्हारा और बीजेपी में एससी-एसटी मोर्चा के पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह भी आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि इनके आने से क्षेत्र में ब्रह्म सिंह तंवर और आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
ब्रह्म सिंह तंवर ने क्या कहा?
वहीं छतरपुर सीट से ‘आप’ प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि सुरेंद्र बल्हारा की समाज में बहुत अच्छी छवि है और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ भी है. उन्होंने इस बार कांग्रेस से नगर निगम का चुनाव लड़ा था और मात्र 350 वोटों से पीछे रह गए थे. सुरेंद्र बल्हारा ने कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ को ज्वाइन किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि उनके आने से मुझे क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि विनोद बल्हारा, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र, डागर रितेश डागर, कुलदीप राठी, सत्य कौशिक और सोनू डागर समेत कई लोग बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ये सभी लोग मेरे साथ इस विधानसभा चुनाव में जुड़कर काम कर रहे हैं.
मेरी घर वापसी हो रही है- सुरेंद्र बल्हारा
इस दौरान सुरेंद्र बल्हारा ने कहा, “मैंने 2017 में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाया. इसके बाद मैं कांग्रेस में चला गया था, लेकिन सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. आज मेरी घर वापसी हो रही है. मैं आम आदमी पार्टी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. मुझे उम्मीद है कि छतरपुर से आप प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर को भारी बहुमत से जीत मिले.”
RB News World Latest News