Breaking News

Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने रोहिणी में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.

Delhi Health Minister Visit Hospital: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार (11 मार्च) को रोहिणी में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए.

अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही अस्पतालों में बड़े बदलाव करने जा रही है. उन्होंने कहा, “आने वाले 15-20 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार साफ नजर आएगा. सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलें.”

जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर- पंकज कुमार सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीजों की समस्याओं का समाधान तेजी से करने के लिए सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी. इस हेल्पलाइन के जरिए मरीजों को आपातकालीन सुविधाओं, इलाज और दवाओं से जुड़ी जानकारी तुरंत मिलेगी.

अस्पतालों का होगा नियमित निरीक्षण- पंकज कुमार सिंह

उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली सरकार समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल रही हैं. मैं खुद कभी भी किसी भी अस्पताल में निरीक्षण के लिए आ सकता हूं. सरकार की प्राथमिकता मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देना है.”

‘मरीजों के प्रति विनम्र व्यवहार जरूरी’

अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों के प्रति उनका व्यवहार पेशेवर और सौम्य होना चाहिए. उन्होंने कहा, “हर मरीज को सम्मान मिले, उसे लगे कि वह अस्पताल में सुरक्षित और देखभाल में है.”

‘स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध’

मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि आपातकालीन सेवाओं, दवा आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए.

‘दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं का नया युग’

उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली सरकार का विजन स्पष्ट है कि हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें”. मंत्री ने आश्वासन दिया कि अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं रहेगी और स्वच्छता और सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

स्वास्थ्य सुधारों की दिशा में बड़ा कदम- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने अंत में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था, वह 100 दिनों के भीतर पूरा होता नजर आएगा. हम अस्पतालों की कमियों को दूर करेंगे और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देंगे. दिल्ली सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए पूरी तरह समर्पित है.”

 

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *