Delhi-Dehradun Expressway:दिल्ली-देहरादून 212 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे जल्द ही दिल्ली के लोगों को आवागमन में राहत देगा. खासकर पूर्वी दिल्ली के लोगों का देहरादून समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आना-जाना आसान कर देगा.
तीसरे और चौथे फेस का काम काफी तेजी से चल रहा है. संभावना है कि सोनिया से विहार से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीएई) जंक्शन को जल्द खोल दिया जाएगा.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का 70 फीसदी ज्यादा काम पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम भी तय समय में पूरा हो जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण चार हिस्सों में किया जा रहा है. इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्सों में हो रहा है. बागपत से सहारनपुर तक काम करीब दो साल पहले शुरू हो चुका है. अक्षरधाम से सोनिया विहार और सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक काम तेजी से चल रहा है.
पहले हिस्से में अक्षरधाम से सोनिया विहार (यूपी बॉर्डर) तक करीब 14.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, यूपी बॉर्डर होते हुए मंडोली तक बनेगा. वहीं, दूसरे पैकेज में 16.45 किमी. सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन, बागपत तक बनाया जाएगा. इसमें कुछ हिस्से एलेवेटेड होगा. चूंकि अक्षरधाम से सोनिया विहार (यूपी बॉर्डर) तक पूरा एलेवेटेड है, इस वजह से समय लग रहा है, जबकि दूसरे फेज में सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन में कुछ हिस्सा एलेवेटेड है और ज्यादातर सामान्य है. इस वजह से यह जल्दी तैयार हो जाएगा. संभावना है कि अगस्त तक इसे तैयार कर लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा