Breaking News

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना इलाके में चाकू मारकर बाइक लूट मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक और चाकू बरामद कर लिया

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना इलाके में चाकू मारकर बाइक लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटो के अंदर ही खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई बाइक और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान, चंदन पासवान (23) और गौरव शर्मा (21) के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सेवा धाम रोड और प्रताप नगर इलाके के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 15 जून की सुबह लगभग 5 बजे की है, जब 17 वर्षीय युवक पर दो बदमाशों ने पुराने पैसों के विवाद को लेकर हमला कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस टीम ने घायल युवक को पहले जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया और तफ्तीश शुरू की.

चाकू से हमला करने के बाद लूटी बाइक

घायल युवक ने पुलिस को बताया कि घटना प्रतापनगर इलाके में हुई, जहां उसके दोस्त प्रियांशु और आरोपी गौरव के बीच पैसों को लेकर चल रहे पुराने विवाद को लेकर रंजिश में गौरव और उसके साथी चंदन ने उस पर चाकू से हमला किया और उसकी बाइक लूट ली. पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

मुखबिर की मदद से आरोपी को दबोचा
एसीपी जसोद सिंह मेहता की देखरेख और एसएचओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिन्होंने घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और फिर मुखबिरों की मदद से दोनों को दबोच लिया. उनके कब्जे से लूटी गई बाइक और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया.

जमानत पर छूटा है आरोपी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी गौरव शर्मा हाल ही में हत्या के एक मामले में डासना जेल से बेल पर छूटा है. यह मामला 2024 में थाना लोनी बॉर्डर, गाज़ियाबाद में दर्ज हुआ था. जबकि पीड़ित युवक भी बाल आपराधिक कानून के तहत आरोपी रह चुका है.

About admin

admin

Check Also

राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य विधानसभा ने पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पहले ही पारित कर दिया था हालांकि राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिली, निकाय चुनाव में 42 फीसदी आरक्षण लागू करेगी सरकार

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *