Breaking News

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ, क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल ने छापा मारकर  11 लोगों को धर दबोचा. तलाशी में आरोपियों के पास से 83,000 रुपये कैश, नोटपैड, सट्टा पर्ची और फ्लेक्स बोर्ड मिला. पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना 55 वर्षीय अशोक गुलाटी उर्फ काले है. अशोक गुलाटी बेटे के साथ मिलकर दो अलग-अलग ठिकानों से सट्टेबाजी का अवैध धंधा चला रहा था.

डीसीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुरेंद्र को सूचना मिली थी कि अशोक गुलाटी गोविंदपुरी में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है. जानकारी पुख्ता करने के बाद इंटरस्टेट सेल की टीम ने रैकेट का खुलासा करने की योजना बनाई. उन्होंने बताया कि 4 मार्च रात में गोविंदपुरी के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरोह का सरगना अशोक गुलाटी उर्फ काले भी बेटे संजू के साथ पकड़ा गया. तलाशी में आरोपियों के पास से 83 हजार रुपये, नोटपैड, सट्टा पर्ची और फ्लेक्स बोर्ड बरामद हुआ.

सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा

छापेमारी की कार्रवाई में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन, कमल कुमार, एसआई आशीष शर्मा, एएसआई जफरुद्दीन, राकेश कुमार, रतन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे. सट्टा बी ब्लॉक ट्रांजिट कैंप और गली नंबर 10 में खिलाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार अशोक गुलाटी 6वीं कक्षा तक पढ़ा है. किराने की दुकान में घाटे के बाद उसने सट्टेबाजी शुरू कर दी.

पुलिस ने की छापेमारी

अवैध धंधे में गुलाटी पहले भी दो बार पकड़ा जा चुका है. 24 वर्षीय रोहित गुलाटी ने 10वीं तक की पढ़ाई की है. भतीजा सट्टेबाजी के धंधे में चाचा अशोक गुलाटी का साथ दे रहा था. 27 वर्षीय संजू ने भी 10वीं तक की पढ़ाई की. बेटा पिता अशोक गुलाटी के साथ मिलकर सट्टे का कारोबार कर रहा था. फिलहाल  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *