Breaking News

दिल्ली: तिलक नगर के फ्यूशन कार के शोरूम चलाई गई गोलियां: फायरिंग के दौरान 2 लोगों के घायल

दिल्ली के एक इलाके में कार शोरूम पर फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर के फ्यूशन कार (fussion Cars) के शोरूम गोलियां चलाई गई हैं। बदमाशों ने शो रूम पर कई राउंड गोलियां दागी हैं। इस फायरिंग के दौरान 2 लोगों के घायल होने के सूचना है। वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

फ्यूशन कार के शोरूम...- India TV Hindi

एक ग्राहक को लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर गोलीकांड में दो लोगों को गोलियां भी लगी है। घायलों में एक शख्स फ्यूजन कार्स का कस्टमर था और दूसरा कर शोरूम के साथ में बैंक में काम करता है। सूत्रों के मुताबिक, एक बाइक पर तीन हमलावर सवार होकर आए थे। पहले उन्होंने कार शोरूम के ड्राइवर को एक पर्ची दी जिसमें एक्सटॉर्शन मनी यानी फिरौती की रकम लिखी हुई थी और उसके बाद शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

पुलिस ने दी जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, थाना तिलक नगर इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिस प्रतिष्ठान पर गोली चलाई गई है उसका नाम फ्यूजन कार्स, गणेश नगर, तिलक नगर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शीशे की ओर और हवा में निशाना बनाकर कई गोलियां चलाई गई हैं। कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आगे के डिटेल पर गौर किया जा रहा है, कार्रवाई की जा रही है

About admin

admin

Check Also

सिंधुदुर्ग के मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की नई प्रतिमा स्थापित, कार्यक्रम के दौरान शिव आरती के साथ परिसर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयजयकार से गूंज उठा

Chhatrapati Shivaji Maharaj: मालवण किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *