Breaking News

Delhi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार कर संजय सिंह से कई सवाल पूछे, कहा-‘अरविंद केजरीवाल को जनता की हाय लगी है’

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह बताए रेस्टोरेंट ऑनर के साथ रात को 1 से 3 बजे मीटिंग की थी या नहीं। शराब नीति ठीक थी तो बदली क्यों। सचदेवा ने कहा कि जोर-जोर से चिल्ला कर पीसी करके झूठ को सच नहीं कर सकते। कौन बनेगा सीएम ये छटपटाहट है।

चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाते- बीजेपी

संजय सिंह आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि जोर-जोर से चिल्लाने से झूठ को सच नहीं कर सकते। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला करने वाले अरविंद केजरीवाल कलंक है और ये सब कलंक गाथा लिख रहे हैं। दावों के नाम पर सिर्फ झूठ, बेईमानी और नौटंकी करते हैं। दिल्ली के टैक्स से पैसे लूटकर राजमहल बनाने वाले केजरीवाल के महल में जनता को जाने की परमिशन नही है। लेकिन संजय सिंह जाते थे।

मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल को जनता की हाय लगी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आजकल दिल्ली के लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल आपको खोलनी तो थी पाठशाला, पर दिल्ली में मधुशाला खोलना शुरू कर दिया। आप उन महिलाओं का दर्द समझिए, जब कोई महिला 45-50 साल की होती है और उम्मीद करती है कि बच्चा हमारा सहारा बनेगा। लेकिन वही बच्चा शराब पीकर कहीं लुढ़का मिले तो क्या बीतेगी। अरविंद केजरीवाल को हाय लगी है जिनके बेटों को शराबी बनाने के लिए बुरे कर्म किए।

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा और सरकारी खजाने से 25-30 करोड़ लीगल काम में दे दिया। खुद को बचाने के लिए। 100 करोड़ और चाहिए इन्हें केस लड़ने के लिए। 25 करोड़ दिल्ली में दे देते तो दिल्ली की गलियों में जो टॉयलेट का पानी बह रहा है वो ठीक हो सकता था। जब दिल्ली की जनता पानी की टंकी खोलेगा गटर का पानी आएगा तो आशीर्वाद देगा या श्राप देगा। कल मैं दिल्ली के कुछ कॉलोनी में घूम रहा था। गोकलपुर में उन्ही का विधायक कह रहा था। कम से कम हमें पीने का पानी तो दे दो। विधानसभा के फ्लोर पर ये बात कही। हम कैसे जाए गली में इतनी गन्दगी है।

आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह जेल से छूटने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से मीडिया को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया.

जेल से छूटने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. काम करने वाले एक मुख्‍यमंत्री को जेल में डाला गया है. बता दें कि दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दी. ED ने कोर्ट को बताया कि वह संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नहीं करती है, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत याचिका को स्‍वीकार करते हुए जेल से छोड़ने का आदेश दिया.

संजय सिंह ने ED की ओर से दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले पर की गई कार्रवाई पर जमकर बरसे. आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा, ‘साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. काम करने वाले सीएम को जेल में डाला. शराब घोटाले में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हैं. दबाव डालकर केजरीवाल पर बयान दिलवाया गया. जबरन केजरीवाल का नाम बुलवाया गया है. मंगूटा परिवार में केजरीवाल का कहीं जिक्र नहीं है. दबाव के बाद 7वें बयान में अपना बयान बदला. 25 अप्रैल को बयान देने के बाद उसकी बेल हो जाती है.’

संजय सिंह का दावा
संजय सिंह ने आगे कहा, ‘आज आपके सामने यह बताने के लिए आया हूं कि कैसे कुचक्र रचकर और साज़िश रचकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. मंगूटा रेड्डी ने कुल 3 और उसके बेटे ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को पूछा गया कि क्या आप अरंविद केजरीवाल को जानते हो तो उसने माना कर दिया था. उसके बेटे को 5 महीने के लिए जेल भेजा दिया जाता है. 10 फ़रवरी से 16 जुलाई को 7वां बयान होता है और उसका बयान बदल जाता है. वह अरविंद के खिलाफ बयान देता है. संजय सिंह ने दावा किया कि बाप-बेटे के 9 बयान में अरविंद के खिलाफ कुछ नहीं था. बाद में दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया.

अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया जेल में
संजय सिंह को तो जमानत मिल गई है, लेकिन मनीष सिसोदिया और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं. संजय सिंह ने जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि आप नेताओं को जानबूझकर जेल में डाला गया है. बता दें कि सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Exclusive 
आम आदमी पार्टी का सांसद संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली शराब घोटाले में  झूठे गवाह तैयार करके झूठे केस बनाए गए। उन्होंने इंडिया टीवी को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही। संजय सिंह से जब यह सवाल किया गया कि फिर जमानत मिलने में देर क्यों हुई? इस पर उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। पीएमएलए कानून जमानत के मामले में थोड़ा जटिल है। इसे समझना होगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने मामले में कुछ नहीं कहूंगा।

अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई के कुल 456 गवाहों के बयान लिए गए लेकिन केवल चार गवाहों ने केजरीवाल का नाम लिया। उनहोंने कहा कि मंगुटा रेड्डी, राघव रेड्डी, शरद रेड्डी का बयान आया। रेड्डी से जब यह पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल से क्यों मिले थे ? इस पर जवाब मिला कि फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए जमीन मांगने के सिलसिले में मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल में बिताए अपने समय को याद करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जेल में मुझे काफी कुछ पढ़ने का मौका मिला। इसके साथ ही उन्होंने शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि 11 दिनों तक मुझे किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी। मुझे एक बैरक से दूसरे तीसरे में ले जाया जाता था। यह ऐलान किया जाता था कि वार्ड नंबर एक दो तीन के सभी बंदी अपने-अपने वार्ड में चले जाएं। इस सवाल पर कि क्या उन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था.. संजय सिंह ने कहा-कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं..पुलिस के बीच से होकर एक बैरक से दूसरे बैरक में ले जाया जाता था। 11 दिन के बाद जब मैंने सुपरिटेंडेंट से बोला कि सामान्य कैदियों के अधिकार तो मुझे दीजिए उसके बाद मैं कुछ लोगों से मिल पाता था।

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *