Breaking News

Delhi: बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP पर हमला बोल कहा कि महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किए जाने से आप नेता बौखला गए, पंजाब में भी उठने लगे सवाल

Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किए जाने से आप नेता बौखला गए हैं. इसलिए तर्कहीन बयानबाजी की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 2025-26 के बजट में महिलाओं को सम्मान राशि देने का प्रावधान किया है. नियम और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तय करने के लिए कमेटी भी गठित की गई है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में घोषणा से पंजाब की सरकार बैकफुट पर आ गई है. उन्होंने कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि अब पंजाब की महिलाएं भी भगवंत मान सरकार से सम्मान राशि मांगने लगी हैं.” वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप 37 महीनों से पंजाब की महिलाओं को सम्मान राशि के नाम पर गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अब देशभर की महिलाएं आप का दोहरा चरित्र पहचान चुकी हैं.

‘AAP का दोहरा चरित्र उजागर’

बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आतिशी की की बयानबाजी देखकर जनता को लता मंगेशकर का गाना याद आ रहा है– चोरों को सारे नजर आते हैं चोर.” आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान घोषणा की थी कि सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. दो साल बाद भी वादे पर अमल नहीं हुआ. अब महिलाएं सवाल पूछ रही हैं कि पंजाब सरकार वादा कब पूरा करेगी.

वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार जल्द उपेक्षित वर्ग की महिलाओं को सम्मान राशि देना शुरू करेगी. महिला समृद्धि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का हिस्सा है. उन्होंने आप नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जनता को धोखा देने वाले आज बीजेपी के संकल्प पर सवाल उठा रहे हैं.” राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद आप नेताओं पर जबरदस्त दबाव है. पंजाब की महिलाओं को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. सियासी पंडितों का कहना है कि बीजेपी की योजना आगामी चुनाव में महिला मतदाताओं को आकर्षित कर सकती है. दूसरी ओर, आप को अब पुराने वादों का हिसाब देना पड़ेगा.

 

About admin

admin

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *