Breaking News

दिल्ली: बीजेपी सांसदों ने अपने सरकारी आवास की नेम प्लेट पर ‘तुगलक लेन’ के बजाय ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखवाया

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में कई ऐसी सड़कें हैं जिनके नामों को बदलने की मांग होती रही है। इनमें औरंगजेब रोड समेत कई सड़कों के नाम मुस्लिम शासकों के ऊपर रखे गए हैं। सड़कों के नाम बदलने की डिमांड के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने घरों की नेम प्लेट चेंज कर ली है और उस पर नया नाम लिखा हुआ है। दरअसल, बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर एड्रेस ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिख लिया है। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सरकारी आवास के बाहर भी अब ‘विवेकानंद मार्ग’ लिखा हुआ दिख रहा है।

बता दें कि एक तरफ जहां दोनों के आवास की नेम प्लेट में ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा हुआ है वहीं ब्रैकेट में ‘तुगलक लेन’ भी लिखा है। अभी तक ‘तुगलक लेन’ के नाम में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है लेकिन बीजेपी के सांसदों ने अभी से आवास का पता बदल दिया है और और सड़क का नाम ‘विवेकानंद मार्ग’ कर दिया है। यूपी के राज्यसभा सांसद डोक्टर दिनेश शर्मा का आवास ‘6, तुगलक लेन’ है, लेकिन उन्होंने गृह प्रवेश के बाद एड्रेस में ‘6, विवेकानंद मार्ग’ लिखवा दिया है। इसी तरह सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने आवास का पता ‘8, तुगलक लेन’ से बदलकर ‘8, स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखवा लिया है।

कई अन्य अधिकारियों और नेताओं ने लिखा नया एड्रेस

बता दें कि राजधानी दिल्ली में मुगलकालीन नाम वाले रास्तों के नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही है। नामों में बदलाव हुए भी हैं और अब धीरे-धीरे सरकारी आवासों की नेम प्लेट पर भी नजर आने लगे हैं। तुगलक लेन पर बीजेपी सांसदों के अलावा कई ऐसे नेता व अधिकारी हैं जिन्होंने अपने घर के पते में स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा हुआ है। तुगलक लेन में ही राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और वाइस एडमिरल किरण देशमुख का भी आवास है और उन्होंने भी अपने घर पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा है। खास बात यह है कि भले ही इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, पर गूगल मैप में भी ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ सर्च करने पर आ रहा है।

 

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *