दिल्ली में नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों और खुले में मीट बिक्री रोकने की मांग के बाद अब मामला नमाज तक पहुंच गया है. शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने से आम लोगों को दिक्कत होती है. खासकर स्कूल वैन और एंबुलेंस फंस जाती हैं. ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए और कार्रवाई की जाए.
सड़क पर नमाज पढ़ने से अव्यवस्था होती है
करनैल सिंह ने कहा, मैंने अनुरोध किया है कि जो सड़कों पर नमाज पढ़ी जाती है, उससे ट्रैफिक में बड़ी अव्यवस्था होती है. मस्जिद के अंदर जगह है, मस्जिद की छत पर जगह है और पार्क में जगह है तो आप सड़क पर दिखावा क्यों करते हैं? ऐसा नहीं है कि मैं किसी धर्म का असम्मान कर रहा हूं. सभी धर्म बराबर हैं. मैं उनकी पूजा पद्धति पर सवाल नहीं कर रहा हूं लेकिन आप दिखावा ना करें.
मैं कानून के दायरे में रहकर काम करूंगा
उन्होंने कहा, दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाना है. अभी 1 लाख करोड़ रुपये का बजट आया है. करनैल सिंह से सवाल किया गया कि हाल ही में भाजपा विधायकों ने नवरात्रि में मीट की बिक्री बंद करने के मुद्दे को उठाया था और अब आप नमाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, मैं संवैधानिक पद पर हूं.
बीजेपी विधायक ने कहा, मैंने शपथ ली है कि मैं कानून का पालन करूंगा और कानून के दायरे में रहकर काम करूंगा. सड़क पर खड़े होकर खुलेआम मीट काटा जाना और खुले में टांगा जाना, ये कहां की कानून व्यवस्था है? आप कानून का पालन करिए. उसे शीशे के अंदर या बाउंड्री के अंदर रखिए. दूसरी बात कि ये आस्था का विषय है. 9 दिन नवरात्रि होते हैं. जहां नजदीक मीट की दुकान होती है वहां से बदबू आती है. पानी भी सोच समझकर पीना पड़ता है. उसका सम्मान करना चाहिए.
सेवइयां खाएं, आपके साथ हम भी खाएंगे
उन्होंने कहा, दूसरी बात ये कि मीठी ईद है. इसको आप क्यों खराब करना चाहते हैं. सेवइयां खाएं, आपके साथ हम भी खाएंगे. आप हमारे धर्म का सम्मान कीजिए. 9 दिन दिल्ली के अंदर सभी मीट की दुकान बंद होंगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुसलमान भाई इसका सम्मान करेंगे. आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबेर अहमद के धार्मिक राजनीति करने के आरोपों पर करनैल सिंह ने कहा कि अगर हमें राजनीति करनी होती तो हम 1 लाख करोड़ का बजट नहीं लेकर आते.
RB News World Latest News