Breaking News

Delhi Assembly: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नई सरकार बनने के बाद से दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज, विधानसभा में आज कैग (CAG) रिपोर्ट पेश होगी, आबकारी नीति से ‘शीशमहल’ तक इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

Delhi Assembly Session: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नई सरकार बनने के बाद से दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज, दिल्ली विधानसभा में आज कैग (CAG) रिपोर्ट पेश होनी है. इस रिपोर्ट से दिल्ली विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार हैं. दरअसल, सीएजी रिपोर्ट में ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ पर स्थित मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में गंभीर अनियमतताओं का मुद्दा उठाया गया है. यह वही बंगला है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगते आए हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ है. इतना ही नहीं, कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी आवास में शामिल कर लिया गया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने की थी कैग रिपोर्ट पेश करने की घोषणा
गौरतलब है कि बीजेपी यह आरोप लगाती रहती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैग रिपोर्ट को सामने नहीं आने दिया था. बीजेपी ने यह भी दावा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान बीजेपी लगातार सीएजी रिपोर्ट जारी करने की मांग कर रही थी, लेकिन इसे छुपाने के लिए जानबूझ कर ऑडिट में देरी की बात कही जा रही थी.

इसके लिए बीजेपी ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. ऐसे में नई सरकार बनते ही सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया था कि विधानसभा के पहले सत्र में ही कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी.

‘शीशमहल’ पर उठे सवाल
बीजेपी दिल्ली के सीएम आवास को ‘शीशमहल’ कहकर बुलाती है. सीएजी की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. कथित तौर पर ऑडिट में इश प्रोजेक्ट की योजना, निविदा और कामकाज में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं. बताया गया कि साल 2020 में यह प्रोजेक्ट 7.61 करोड़ रुपये पर मंजूर किया गया था, लेकिन अप्रैल 2022 तक इसमें 33.66 करोड़ की लागत लग गई

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *