Breaking News

दिल्ली: करोल बाग में दूसरी मंजिल से एक एसी अचानक नीचे गिर गया, हादसे की जद में दो युवक आए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत

दिल्ली के करोल बाग से एक दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है। यहां दूसरी मंजिल से एसी अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे की जद में दो युवक आ गए। एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना शनिवार शाम की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

दूसरी मंजिल से गिरा एसी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:00 बजे पीएस डीबीजी रोड पर एक शख्स पर एसी आउटडोर यूनिट गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एसी का आउटडोर यूनिट दूसरी मंजिल से दो युवकों पर गिर गया। घायल युवकों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां 18 वर्षीय जितेश को मृत घोषित कर दिया गया। जितेश डोरीवालान, दिल्ली का निवासी था।

दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

पुलिस ने बताया कि दूसरा 17 वर्षीय युवक प्रांशु अस्पताल में एडमिट है, जो पटेल नगर का निवासी है। प्रांशु फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। FIR संख्या 387/24, यू/एस 125 (ए)/106 बीएनएस, दिनांक 17/08/24, पीएस डीबीजी रोड के तहत मामला दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और आगे की जांच जारी है।

एक दूसरे से बात कर रहे थे युवक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटी पर बैठा है, जबकि दूसरा खड़ा है। दोनों एक दूसरे से बात कर रहे हैं, तभी दूसरी मंजिल से एसी गिरा और दोनों युवक के सिर पर आ लगा। एसी की टक्कर से दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े। जो युवक स्कूटी पर बैठा है वो बुरी तरह हादसे के चपेट में आ गया। हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया।

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *