दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. शनिवार को दिन में तेज धूप के बाद रात को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. फिर कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में जमकर बादल बरसे. बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली. लेकिन इससे कई इलाकों का हाल बेहाल हो गया.

यातायात पर बारिश का असर
ऐसे में बारिश का असर यातायात पर भी देखने को मिला, जो बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी की वजह से बाधित हो गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मिंटो रोड ही नहीं दिल्ली की कई और जगहों का हाल भी कुछ ऐसा ही है, जहां बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, सड़कों पर लबालब पानी भर गया. कई जगह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बारिश के बाद के हालात को साफतौर पर देखा जा सकता है.
इन इलाकों में भरा लबालब पानी
दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, द्वाराका, में भी सड़कों पर पानी भर गया. इससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, जहां वाहन रेंगते हुए नजर आए. वहीं पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क पर पानी भरना ज्यादा परेशानी का सबब बन गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया. यहां से वाहन धीरे-धीरे गुजरते दिखाई दिए. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों से आधी रात को आई आंधी और बारिश की वजह पेड़ गिरने का वीडियो भी सामना आया है.
#WATCH | Delhi | Clearance work is underway at the Akbar Road after several trees fell due to storms and heavy rainfall last night in the NCR pic.twitter.com/69D37KFMQn
— ANI (@ANI) May 25, 2025
बारिश के चलते कई उड़ान सेवा प्रभावित
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विजय चौक में भी देखने को मिला, जहां दो जगहों पर पेड़ का हिस्सा टूट कर गिर गया. इसके सामने कंस्ट्रक्शन साईट पर लगाई गई फेंसिंग आंधी से बिखर गई. यही नहीं मौसम बिगड़ने का असर उड़ानों पर भी हुआ. इंडिगो एयरलाइन की ओर से एक्स पर पोस्ट कर एडवाइजरी जारी की गई. पोस्ट पर लिखा गया, “दिल्ली के मौसम और हवाई यातायात की भीड़ के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है. एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करें. इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे.”
हालांकि सुबह में जब मौसम कुछ साफ हुआ तो एक अपडेट पोस्ट इंडिगो की ओर से किया गया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही एयरलाइन सर्विस फिर से सामान्य हो गई है. हालांकि साथ ही ये भी कहा गया है कि अपनी फ्लाइट के लिए अपडेट रहें. इंडिगो के साथ-साथ स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर को लेकर जानकारी दी. एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.