Breaking News

दिल्ली: सीआरपीएफ स्कूल के पास आज सुबह तेज धमाके के बाद धमाके के बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई, धमाके को लेकर जांच शुरू

दिल्ली में रोहिणी इलाके में रविवार की सुबह तेज धमाके की आवाज से अफरातफरी मच गई है। धमाके की वजह तो अबतक पता नहीं लेकिन धमाके के बाद धुएं का बड़ा गुबार देखने को मिला। इसके बाद रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है,  विशेषज्ञ की टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी।

पुलिस ने दी जानकारी, जांच जारी

पुलिस विभाग की तरफ से कहा गया है कि आज सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है। इसके बाद थानाप्रभारी/पीवी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ तेज दुर्गंध आ रही थी। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता है

घटना के बाद मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्कूल के पास कई दुकानें भी हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका किसी सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से भी हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

About admin

admin

Check Also

कौशांबी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में सामने आने के बाद हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *