Breaking News

Delhi: AAP के नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक रघुविंदर शौकीन ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया है. AAP के विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार (13 दिसंबर ) को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी है.

सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”रघुविंदर शौकीन जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई. मुझे पूरा भरोसा है कि मंत्री के तौर पर आप दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे, उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनायेंगे.”

 

अरविंद केजरीवाल ने भी दी बधाई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, ”रघुवेंद्र शोकीन जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.”

LG वीके सक्सेना ने रघुविंदर शौकीन को दिलाई शपथ

रघुविंदर शौकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को राज निवास में शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं.  ‘आप’ के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 18 नवंबर को शौकीन को दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. AAP ने कैलाश गहलोत के जाने से हुए नुकसान को कम करने के लिए शौकीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने की घोषणा की थी.

कौन हैं रघुविंदर शौकीन?

दिल्ली की सरकार में मंत्री बने रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रहे हैं. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उन्हें आतिशी कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिला. उन्हें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी भी माना जाता है.

गौरतलब है कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हाल में हुए दिल्ली में लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. लोकसभा की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *