Breaking News

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर दिया, पार्टी ने लोकसभा चुनाव की लाइन भी रखी- संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल.

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च कर दिया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च किया. “संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल” कैंपन की पंचलाइन दी है. इस मौके पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उतरें चारों उम्मीदवार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए. सीएम केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, शिक्षा, इलाज को लेकर जहां 12 साल में पार्टी की तरक्की गिनाई, वहीं केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

12 साल पहले की थी शुरूआत

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा का प्रचार अभियान शुरू कर दिया हैप्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने 12 साल पहले बहुत छोटे से शुरुआत की थी. इस अवसर पर केजरीवाल ने मुफ्त इलाज, शिक्षा और मुफ्त बिजली पर बात करते हुए कहा कि मैं 7 जन्मों तक सेवा करूं तब भी एहसान नहीं चुका सकता. मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार समझा है. उन्होनें आगे कहा कि एक टीवी चैनल पर एक अम्मा को देखा जो कह रही थी कि मेरी जान इलाज कराकर केजरीवाल की वजह से बची. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जैसी पढ़ाई मेरे बच्चों की मिली सभी बच्चों को मिले.जो ईलाज मुझे मिलता है वैसा ही दिल्ली के लोगों को मिले.अपनी पार्टी के 12 साल के कार्यकाल को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश में आज सिर्फ दो राज्य दिल्ली और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है.

भगवंत मान ने गिनाई पार्टी की तरक्की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की लोकसभा कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. उन्होनें बताया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 12 साल पहले राम लीला मैदान में शुरुआत की थी. 10 सालों में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई. दो राज्यों में हमारी सरकार है. साथ ही राज्यसभा में 10 सांसद हैं,वहीं एक लोकसभा में भी है और मध्यप्रदेश में मेयर है.

केंद्र पर लगाए कई आरोप

भगवंत मान ने दिल्ली से खड़े चार लोकसभा के उम्मीदवार को जनता से रूबारू कराते हुए कहा कि आप लोगों ने हमेशा बंपर दिया हैं, हम काम की राजनीति करते हैं. लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, मोहल्ला क्लिनिक, यात्रा मिल रही है. इस दौरान सीएम मान ने केंद्र पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करता है. दिल्ली के काम रोक देते हैं. अरविंद केजरीवाल जी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है.भगवांत मान ने पार्टी अभियान को रफ्तार देते हुए कहा तो आप किसको वोट देंगे? काम रोकने वाले को या काम करने वालों को ? बिजली, पानी और स्वस्थ तो फंडामेंटल राइट है. जब काम रोके गए तो दिल्ली के सांसद क्या कर रहे थे. तो आप लोगों से विनती है कि अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करें. 7 दिल्ली से हो, 13 पंजाब से आ रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी आ रहे हैं कुल 35/40 हो जाए तो लोकसभा में एक पावर होगी.

डबल पावर की सरकार

भगवंत मान ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार बोलते हैं लेकिन हमारी डबल पावर होगी तो कोई काम नहीं रुकेंगे. साथ ही सीएम मान ने कहा कि वो तो शुक्र मनाओ की दिल्ली में 62 और पंजाब में 92 विधायक हैं, इनके 40 भी होते तो सरकार गिरा देते. उन्होनें आगे कहा कि हिमाचल में देखिए ये चुने हुए को खरीदने में यकीन रखते हैं. सीएम मान ने जनता से अपील की कि अरविंद केजरीवाल को मजबूत करिए. आपने विधानसभा की शक्ति दी अब लोकसभा की शक्ति भी दीजिए. दिल्ली में सातों सीटों पर जब काउंटिंग होगी तो आम आदमी पार्टी के पक्ष में रुझान होना चाहिए.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *