दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद बुधवार को संजय सिंह जेल से बाहर निकले। इसके बाद वो अरविंद केजरीवाल के घर गए और उनकी पत्नी सुनीत केजरीवाल से मुलाकात की और उनके आशीर्वाद लिए। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सब पूरी ईमानदारी के साथ बाहर आएंगे और जेल के ताले टूटेंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल, आतिशी और सौरभ सभी ने कहा है कि हमने कोई शराब घोटाला नहीं किया है।
RB News World Latest News