Breaking News

दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में स्थित जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई, जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से कूदकर भागने लगे।

दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर सवा दो बजे के करीब हुई। आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि, जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए कैसे भी कर के वहां से बाहर निकले। इस दौरान कई लोगों ने तो रेस्टोरंट की छत से दूसरे घरों की छतों पर छलांग लगा दी। जिसका भयावह वीडियो भी सामने आया है।

रेस्टोरेंट की छत से कूदे लोग 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग रेस्टोरेंट के छत की बाउंड्री के पास भीड़ लगाकर खड़े हैं और एक-एक कर छत से नीचे दूसरे घरों की छत पर कूद रहे हैं। इस वीडियो में रेस्टोरेंट में फंसे लोगों में भयावहता की स्थिति साफतौर पर पता चल रही है। लोगों को इस बात की फिक्र नहीं हैं कि अगर छत से कूदने के वक्त उन्हें चोट आ गई तो उनके हाथ-पांव भी टूट सकते हैं। लेकिन उस वक्त लोगों को बस कैसे भी अपनी जान बचाकर भागना था इसलिए वे बिना कुछ सोचे-समझे वहां से कूद पड़े।

दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। रेस्टोरेंट में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास की दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया था। यह देख फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग पर किसी तरह नियंत्रण पाने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर दमकल की 10 अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद कहीं जाकर आग को बुझाया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। जिसे पुलिस बल की मदद से हटाया गया

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *