Delhi News: दिल्ली के कैलाश नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के लिए उकसाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 24 मार्च 2025 को LNJP अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश नगर निवासी 42 वर्षीय ललित मोहन वार्ष्णेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी पूनम गुप्ता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. ललित मोहन कैलाश नगर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप आगे की जांच में जुट गई है.
डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया है उसके पति पर स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर द्वारा लगातार पैसे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिस वजह से उन्होंने खुद को फांसी लगाना मुनासिब समझा. पत्नी द्वारा मिली शिकायत के आधार पर गांधी नगर थाने में BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने 60 वर्षीय आरोपी संजीव जैन जो कैलाश नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ललित ने प्रॉपर्टी डीलर संजीव जैन पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस द्वारा शुरुआती जांच के दौरान मृतक के मोबाइल में एक रेaकॉर्डिंग मिली है जिसमे अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए ललित ने प्रॉपर्टी डीलर संजीव जैन पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि वो 2014 में आरोपित फाइनेंसर से 50 हजार रुपये की राशि उधारी ली थी जिसमें भुगतान करने के बाद भी ब्याज जोड़ डीलर ने 10 लाख की रकम बना दी है जिसे दे पाना नामुमकिन है और इसलिए मैं खुद को खत्म कर रहा हूँ.
पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है
डीसीपी शाहदरा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक ने अपने वीडियो में संजीव जैन को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों के बीच क्या विवाद था और किन परिस्थितियों ने ललित को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया. संजीव जैन से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा. ताजा अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव डिजिटल के साथ बने रहें.