Breaking News

Delhi: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मैनिफेस्टो पर जनता के सुझाव डिजिटल और टेलीफोन के जरिए लेने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वेबसाइट dpcc-info और एक फोन नंबर भी लॉन्च किया, ‘दिल्लीवालों आओ-दिल्ली चलाओ’ आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत

Delhi Congress: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कनॉट प्लेस के पालिका बाजार मेन गेट के पास दिल्ली कांग्रेस की मेनिफेस्टों कमेटी की घोषणा के आउटरीच कार्यक्रम ‘‘दिल्लीवालों आओ-दिल्ली चलाओ’’ की शुरुआत की है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, “हम दिल्ली के आखिरी व्यक्ति के विचारों को लेकर सबकी सहभागिता के साथ दिल्ली के विकास के लिए जो रूपरेखा तैयार करेंगे उसको आपके सहयोग से पूरी तरह निभाऐंगे. हमें दिल्ली के नागरिकों का समर्थन चाहिए, कांग्रेस एक बार फिर 15 वर्षों के शीला दीक्षित की सरकार के वर्ल्ड क्लॉस दिल्ली के इतिहास को दोहरा कर दिखाएगी.”

इस दौरान मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मेनिफेस्टो कमेटी की 20 सब-कमेटियों और प्रत्येक विषय पर काम करने वाले कॉआर्डिनेटरों सहित मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्यों की भी घोषणा की. इन सब कमेटियों में स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र, बिजली और पानी, असंगठित क्षेत्र, युवा एवं खेल, महिला/बाल विकास/वरिष्ठ नागरिक, पर्यटन एवं संस्कृति, ट्रेड कॉमर्स एवं इंडस्ट्री, अल्पसंख्यक, ओ.बी.सी., एस.सी./एस.टी., गांव एवं कृषि, सोसायटी/ग्रुप हाउसिंग/आरडब्लूए/भागीदारी, अनाधिकृत/पुनर्वास एवं झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी, पर्यावरण एवं परिवहन, भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी प्रशासन, पूर्वांचल और कर्मचारी कल्याण शामिल है.

सुझाव के लिये जारी किया कॉल और वाट्सएप नंबर
देवेन्द्र यादव ने मैनिफेस्टो पर जनता के सुझाव डिजिटल और टेलीफोन के माध्यम से लेने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटीं की वेबसाइट dpcc-info  और एक फ़ोन नंबर भी लांच किया 8860812345 जहां कॉल और वाट्सएप के माध्यम से भी दिल्लीवासी अपना सुझाव किसी भी सब कमेटी को सीधा दे सकते हैं. यादव ने जनता की कुर्सी वाली मेनिफेस्टो वैन को भी दिल्ली की जनता से सुझाव लेने के लिए रवाना किया.

जनता करे दिल्ली की समस्याओं के समाधान की चर्चा
देवेन्द्र यादव ने कहा कि, हमें लोगों के पास जाना है क्योंकि कांग्रेस भविष्य में क्या और कैसे काम करेगी यह सब अपने हालातों के आधार पर दिल्ली की जनता ही बताएगी और क्या बदलाव करने होंगे इसके लिए भी दिल्ली की जनता ही सुझाव देगी. क्योंकि पिछले 10 सालों में केन्द्र और दिल्ली की सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. कार्यक्रम के दौरान रखी खाली कुर्सी को लेकर उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता की कुर्सी है. उन्होंने जनता से कहा कि आप आए, इस पर बैठे और दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चो करके दिल्ली कैसे चलेगी, यह बताएं.

इस मौके पर आप और बीजेपी पर हमलावर होते हुए यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए काम करने की बजाय आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों सरकारों के बीच ड्रामेबाजी टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया या अखबारों में भरपूर देखने को मिलती है. जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाकर कहते है मैं दिल्ली का बेटा हूं, आपकी समस्याओं को सुनने आया हूं, सब ठीक कर दूंगा. इनके मंत्री, विधायक जनता की बात तो सुनते हैं, लेकिन यही रोना रोत है कि हमें काम नहीं करने दे रहे.

यादव ने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि, दिल्ली की जनता ने आपको चुना है, दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए, भ्रष्टाचार कम करने के लिए. आप आरोप लगाते है कि पड़ोसी राज्य, केन्द्र सरकार, दिल्ली के उपराज्यपाल काम नही करने देते. आपकी बहानेबाजी आपको बचा नहीं सकती. दिल्ली की हालात के लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है.

‘कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई वर्ल्ड क्लास सिटी को AAP ने किया बर्बाद’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को इसलिए नही चुना था कि बारिश होने पर 40 से अधिक लोग मरे, ज्यादा गर्मी हो तो पानी का अकाल पड़ जाए, स्लम और मलीन बस्तियों में गंदा पानी आए. सर्दियों से पहले ही प्रदूषण के हालात खतरनाक हो रहे है, गंदगी के कारण यमुना आज रोती दिखाई देती है. प्रदूषण के लिए केन्द्र और पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार तो ठहराते है लेकिन पंजाब में पराली जलती है, उससे दिल्ली में प्रदूषण नही होता.

सड़कों का हाल यह है कि गडडों का पता नही कि सड़क गड्डे में है या गड्डा सड़क बन गई है. उन्होंने कहा कि आज जनता सवाल पूछती है, लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है. जनता कह रही है कि 10 साल शासन के दिए है अब कोई बहानेबाजी चलने वाली नहीं है. दिल्ली की जनता ने तीन बार इन्हें मौका दिया. दिल्ली नगर निगम की भी सत्ता सौंपी. लेकिन इन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई वर्ल्ड क्लास सिटी को बर्बाद कर दिया. अरविन्द केजरीवाल और उनकी दिल्ली सरकार पिछले 11 वर्षों में पूरी तरह फेल साबित हुई है.

बीजेपी ने जनता के हित में नहीं किया कोई काम
वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 वर्ष पहले बीजेपी की सरकार केंद्र में बनी जिसमें लोगों को लगा कि महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाकर लोगों को राहत देगी. देशवासियों की समस्याओं का समाधान करेगी, लेकिन बीजेपी ने अभी तक जनता के हित में कोई काम नहीं किया है. लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान को कमजोर करने का काम किया है. गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में अलोकतांत्रिक तरीके से सरकारों को तोड़ने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को उम्मीद है कि 26 वर्षों बाद उन्हें दिल्ली की सत्ता पर जनता बैठाएगी, कभी संभव नहीं होगा. क्योंकि दिल्ली की जनता कांग्रेस को एकपक्ष मत देने का मन बना चुकी है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *