Breaking News

गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों ने लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी की

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की साइबर क्राइम टीम ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवा कर ठगी करने का काम करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने इसमें एक महिला समेत दो आरोपियों को गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 77 से गिरफ्तार किया है. यह दोनों हिप प्रोफाइल सोसाइटी में रहकर ठगी करने का काम करते थे.

साइबर सिटी गुरुग्राम में साइबर क्राइम टीम ने दो ऐसे हाई प्रोफाइल ठगों को गिरफ्तार किया है जो अभी तक 15 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और दो करोड़ रुपयों की ठगी कर चुके हैं. पुलिस प्रवक्ता के संदीप के अनुसार दोनों आरोपी लिव इन में रह रहे थे और गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 77 की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रह रहे थे. साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

अब तक लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है

पकड़े गये आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवाकर धोखाधडी से ठगी करने का काम कर रहे थे. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी जगमीत सिंह पूरे भारत में अब तक लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है और 15 से अधिक ठगी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा भी पुलिस के सामने किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर दी शुरू

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 01.04.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर क्राइम पश्चिम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप महंगी गाड़ी फॉर्च्यूनर खरीदना चाहते है फिर उसने एक लोकेशन दी और एक गाड़ी दिखाई और गाड़ी बेचने के लिए डील होने पर 50 हजार रुपये एडवांस में मांगे तो उसने रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसी प्रकार गाड़ी की पेमेंट्स के बहाने इसे विश्वास में लेकर इससे रुपये ठग लिए. इस शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पश्चिम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने टीम का किया गठन

पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, इसमें साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने टीम का गठन किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम टीम ने 01 महिला सहित कुल 02 आरोपियों को दिनांक 17.07.2025 को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा निवासी सेक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) व अमृता कौर निवासी पालम हिल्स सेक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई. आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने आरोपियों का रिमांड मांगा जिसमें जिला अदालत ने पुलिस को आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेने के आदेश दे दिए हैं.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी जगजीत सिंह व अमृता कौर लिव इन रिलेशनशिप में पालम हिल्स सेक्टर-77 में किराए के फ्लैट में रह रहे हैं . इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये वह इस फ्लैट के मालिक को किराया दे रहे हैं .

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ठगे हुए पैसों से वह आराम की जिंदगी जी रहे थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी olx पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर उस गाड़ी मालिक से संपर्क करके उससे कुछ रुपये देकर और बुकिंग करके उस विज्ञापन को olx से हटाकर खुद मालिक बनकर उसका olx पर विज्ञापन करते है और गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति को गाड़ी दिखाकर उससे रुपये की ठगी कर लेते है व ठगी का रुपये किसी ज्वेलर्स के खाते में डलवा कर उससे ज्वेलरी खरीदकर दिल्ली में किसी ज्वैलर्स को बेच देते थे और ज्वेलरी के बदले नकद रुपये ले लेते थे.

गाड़ी की ठगी के मामले में गुरुग्राम में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल गए तो पता चला कि आरोपी जगजीत सिंह इनोवा गाड़ी की ठगी के मामले में गुरुग्राम में गिरफ्तार हो चुका है और गुरुग्राम की भोंडसी जेल में 30 दिन की जेल काटकर भी आ चुका है. इसके अलावा फॉर्च्यूनर गाड़ी की ठगी के मामले में पंजाब के जालंधर में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और 45 दिन पंजाब की जेल में भी रह चुका है. फिलहाल दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

About admin

admin

Check Also

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए, टेक जायंट कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज प्रबंधन ने सीएम के कुछ घंटे पहले हुए दौरे के बाद ही MOU साइन किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए. उनका अंदाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *